जयराम महतो का होली डांस: होली में विधायक जयराम महतों का दिखा अनूठा अंदाज, होली खेलते-खेलते मिली ऐसी खबर की… फिर विधायक तुरंत…
Jairam Mahato's Holi Dance: MLA Jairam Mahato's unique style was seen in Holi, while playing Holi, such news was received that... then the MLA immediately...

Jairam Mahto Holi : डुमरी विधायक जयराम महतो अलग मिजाज के नेता है। जहां वो राजनीतिक मुद्दों में अपनी आक्रामक शैली के लिए जाने जाते हैं, तो अपनों के बीच उनकी सरलता और सादगी की लोग मिसाल देते हैं। होली पर उनका अनूठा अंदाज देखने को मिला। हालांकि होली के बावजूद अपनी जिम्मेदारी को नहीं भूले और होली खेलने से पहले लोगों की समस्याओं को सुना और उसका समाधान भी किया।
जयराम महतो का होली खेलते हुए और रंगों की मस्ती में झूमते हुए वीडियो भी सामने आया है। विधायक ने खुद ही अपने पेज पर ये वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें वो ग्रामीणों के साथ होली खेलते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान लोग बिना किसी प्रोटोकॉल के सीधे उनसे मिल रहे हैं और उन्हें रंग गुलाल लगा रहे हैं। जयराम महतो भी खुब मस्ती में गुलाल में सरोबार है।
Happy Holi pic.twitter.com/BktMJeuyku
— Tiger jairam mahto (@JairamTiger) March 15, 2025
हालांकि होली खेलने के दौरान ही उन्हें एक हादसे की सूचना मिली, जिसके बाद वो तुरंत उस परिवार के बीच पहुंचे। दरअसल गिरिडीह जिला के पिरटांड स्थित हरलाडीह गांव में बिजली विभाग के लापरवाही के कारण 33 हजार बिजली के तार के चपेट में आने से सोना महतो की जान चली गयी थी।
सूचना मिलते ही विधायक जयराम महतों पीड़ित परिवार के बीच पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। उन्होंने SDO से वार्ता कर पीड़ित परिवार को मुआवजा देने और अभिलंब जर्जर तार को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। बिजली विभाग ने तत्काल इस पर संज्ञान लेने की बात कही है।