जयराम महतो का नामांकन हो सकता है रद्द! निर्वाचन कार्यालय ने नोटिस भेजकर पेश होने का दिया आदेश

गिरिडीह : बोकारो में जनसभा को संबोधित करने के दौरान पुलिस को चकमा देकर फरार हुए जयराम महतो की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. अब उन्हें नोटिस जारी करते हुए निर्वाचन कार्यालय ने 7 मई को बुलाया है. जारी नोटिस के अनुसार, प्रस्तावकों के हस्ताक्षर को संदेहास्पद बताया गयाहै!

नोटिस में निर्वाचन कार्यालय ने 7 मई की सुबह 11 बजे से लेकर साढ़े 12 बजे तक उन्हें हाजिर होने को कहा है. अगर वे हाजिर नहीं होते है तो उनका नामांकन पर भी रद्द हो सकता है. बता दें, निर्वाचन कार्यालय की तरफ से उनके प्रस्तावकों को भी अपने-अपने पहचान पत्र को साथ लेकर आने को कहा गया है. ताजा रिपोर्ट्स में आपको बता दें, पुलिस ने नामांकन के लिए उनके प्रस्तावकों में से एक को गिरफ्तार भी किया है इस वजह से अब साफ तौर पर यह माना जा रहा है कि जयराम महतो के नामांकन पर तलवार लटक सकती है.

बता दें इससे पहले 2 मई (गुरुवार) को चुनाव आयोग ने जनसभा को संबोधित करने के दौरान पुलिस को चकमा देकर फरार हुए जयराम महतो के खिलाफ संज्ञान लिया. इस संबंध में झारखंड चुनाव आयोग पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा है कि डिस्टिक एडमिनिस्ट्रेशन से जवाब तलब किया गया है उसके बाद नेगलिजेंस के तहत उनपर कार्रवाई होगी.

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story