जयराम महतो के समर्थक ने मतगणना केंद्र से बाहर किया हंगामा, BJP नेता का टूटा पैर, पुलिस ने लाठीचार्ज कर खदेड़ा

Jairam Mahato's supporters created ruckus outside the counting centre, BJP leader's leg broken, police chased him away with baton charge

बोकारो। गिरिडीह लोकसभा सीट की मतगणना के बीच हंगामा शुरू हो गया। मतगणना चास कृषि बाजार समिति में हो रही थी. मतदान केंद्र के बाहर जेबीकेएसएस कार्यकर्ता आजसू और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट की घटना घटी. हालात बिगड़ते देख पुलिस ने मोर्चा संभाला और लाठीचार्ज किया और रबर की गोलियां चलाई. इस दौरान लगभग आधे दर्जन लोग जख्मी हो गए. जबकि बीजेपी के डुमरी मंडल अध्यक्ष का पैर टूट गया.

कैसे हुई घटना

बोकारो में मतगणना के बीच मतगणना केंद्र के बाहर जयराम महतो के समर्थकों द्वारा हंगामा किया है. घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया है. हंगामा का यह पूरा मामला चास के आईटीआई मोड़ स्थित मतगणना केंद्र का है जहां जयराम महतो के समर्थक उग्र हो गए. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस जवानों के साथ भी समर्थकों की नोंक-झोंक हुई. इस दौरान जयराम महतो के समर्थकों ने पत्थरबाजी शुरु कर दी.जिसके बाद स्थिति बिगड़ गई।

मंडल अध्यक्ष का टूटा पैर

मंडल अध्यक्ष ने बताया कि जेबीकेएसएस कार्यकर्ता आईटीआई मोड़ स्थित भाजपा कार्यालय में घुस गये और मारपीट करने लगे, जिसके बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया. बोकारो एसपी पूज्य प्रकाश ने कहा कि कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई. अत्यधिक उत्तेजना में यह घटना हुई है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.

पुलिस ने किया बल प्रयोग

मामले की जानकारी के बाद पुलिस कप्तान पूज्य प्रकाश सहित चास एसडीपीओ, मुख्यालय डीएसपी सहित अन्य पुलिस बल के जवानों ने मोर्चा संभाला. मौके पर पहुंची पुलिस ने पत्थरबाजी कर रहे उग्र भीड़ पर लाठी बरसाये. और कई राउंड आंसू गैस के गोले भी छोड़े. हालांकि वहां का माहौल अब भी नियंत्रित नहीं हो सका है. हंगामा में कई वाहनों के शीशे टूट गए हैं. कई लोग घायल भी हुए है.

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story