BJP मुख्यालय में छनने लगी जलेबी, क्या BJP -NDA की जीत हो गई पक्की!
Chunav result।महाराष्ट्र-झारखंड के विधानसभा चुनाव और इसके अलावा हुए उपचुनावों के नतीजों की घड़ी आ गई है. थोड़ी ही देर में काउंटिंग शुरू हो जाएगी.इससे पहले सभी राजनीतिक दलों में हलचल जारी है. कहीं पहले से ही जश्न की तैयारी है तो कहीं कांटे की टक्कर है, इसलिए बेसब्री भी अधिक है.सभी जीत का दावा कर रहे हैं और इसके साथ ही पूजा-प्रार्थनाओं का दौर भी जारी है.
झारखंड की 81 सीटों पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है। रुझानों में NDA गठबंधन (BJP+) 28 सीटों पर आगे है और INDIA ब्लॉक (JMM+) को 11 सीट पर बढ़त मिलती दिख रही है। राज्य में 13 और 20 नवंबर को 81 सीटों पर मतदान हुआ था, 68% वोटिंग हुई। यह अब तक की सबसे ज्यादा वोटिंग प्रतिशत है। सरकार बनाने के लिए यहां बहुमत का आंकड़ा 41 है।
2019 विधानसभा चुनाव में JMM 30, कांग्रेस 16 और राजद ने एक सीट पर जीत दर्ज की थी। तीनों पार्टियों का गठबंधन था। तब मुख्यमंत्री JMM नेता हेमंत सोरेन बने थे। BJP को 25 सीटें मिली थीं।
BJP मुख्यालय में छनने लगी जलेबी
बीजेपी मुख्यालय में छनने लगी जलेबी हरियाणा चुनाव से चर्चा में आई जलेबी ने राजनीतिक दलों में गहरी पैठ बना ली है. जो तस्वीरें सामने आई है, उन्हें देखकर लग रहा है कि ये जलेबी अब महाराष्ट्र भी पहुंच चुकी है.
दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में जलेबी छाने जाने की तस्वीर सामने आई है. महाराष्ट्र में महायुति एक बार फिर से अपनी वापसी का दावा कर रही है और जश्न की पहले से ही तैयारियां हैं, अब इंतजार केवल मतगणना के पूरे होने का ही है.