जम्मू कश्मीर: राजौरी में आतंकी हमला, गोलीबारी में 3 लोगों की मौत, 7 घायल

जम्मू कश्मीर: राजौरी जिले के डांगरी गांव में रविवार को आतंकियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई और 7 लोग घायल हो गए। सुरक्षा बल मौके पर पहुंच गए हैं। आसपास के इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।।

उधर श्रीनगर के हवाल चौक में रविवार को आतंकियों ने सीआरपीएफ की 28 बटालियन के बनकर पर ग्रेनेड से हमला किया। उनका निशाना चूक गया और ग्रेनेड सड़क पर फट गया। इससे एक नागरिक समीर अहमद मल्ला घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इलाके को घेर लिया है।

Related Articles