जमशेदपुर – 4 की मौत : तेज रफ्तार कार ने खड़ी ट्रक में मारी जोरदार टक्कर, उड़े परखच्चे ..हादसे में 4 लोगों की मौत,video
जमशेदपुरः झारखंड के सरायकेला खरसावां जिले में सोमवार को सड़क हादसा हो गया. इसमें चार लोगों की मौत हो गयी है. जानकारी के अनुसार सभी मृतक जमशेदपुर के बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि चांडिल थाना क्षेत्र के कांदरबेड़ा मोड़ के पास रोड एक्सीडेंट हुआ. इसमें चार लोगों की मौत हो गयी है. ये हादसा एनएच-33 पर हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कार से बाहर निकाला.
बताया जा रहा है कि चांडिल थाना क्षेत्र के टाटा-रांची एनएच-33पर कांदरबेड़ा पुनर्वास कॉलोनी के पास तेज गति से आ रही कार जमशेदपुर से कांदरबेड़ा चौक की ओर जा रही थी. इसी दौरान तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई और रोड किनारे खड़ी ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी. दुर्घटना में चारों युवक कार के अंदर ही फंस गए और मौके पर ही चारों की मौत हो गई. चारों युवक जमशेदपुर के रहने वाले हैं. दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए. घटना के बाद क्रेन की मदद से चारों युवकों का शव बाहर निकाला गया.