जमशेदपुर हादसा अपडेट: एक की मौत, चार की हालत गंभीर, मौके पर पहुंचे सरयू राय और घायलों का हाल जाना

जमशेदपुर: बिष्टुपुर में मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हुआ है. मंगलवार शाम को बिष्टुपुर के बली बोधन वाला घाट के पास मूर्ति विसर्जन करने आया एक ट्रक अनियंत्रित हो गया. इस ट्रक की चपेट में वहां मौजूद दर्जनों लोग आ गए जिसमें चार गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि एक की मौत हो गई।

मौके पर पहुंचे सरयू राय और घायलों का हाल जाना

मुर्ति विसर्जन के दौरान वाहन अनियंत्रित होने के कारण हुई दुर्घटना की जानकारी लेने बोधनवाला घाट पहुँचा. वहाँ मौजूद एस.डी.ओ., सिटी एसपी, डी.डी.सी. सहित अन्य प्रशासनिक पदाधिकारियों से रेस्क्यू आप्रेशन की जानकारी हासिल की.

हादसे के बाद स्थानीय लोगों के प्रयास से घायलों को वहां से तुरंत टाटा मेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं हादसे के बाद प्रशासनिक वरीय पदाधिकारी घटनास्थल पहुंच गए हैं और स्थिति को नियंत्रित करने में लगे हुए हैं. सूचना मिलने के बाद के बाद जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय घटनास्थल पहुंचे और पूरी मामले की जानकारी ली है।

वहीं, हादसे के बाद उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री और वरीय पुलीस अधीक्षक किशोर कौशल बेली बोधन वाला घाट में विसर्जन के दौरान घायल हुए लोगों का कुशल क्षेम जानने पहुंचे टीएमएच. इस दौरान उन्होंने उन्हें बेहतर से बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. सभी घायल कीताडीह पूजा समिति के हैं. इस दौरान डीसी ने श्रद्धालुओं से कहा कि वे अपनी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए विसर्जन कार्यक्रम में शामिल हों. उन्होंने कहा कि विसर्जन कार्यक्रम में शामिल हो रहे सभी श्रद्धालुओं की सुरक्षा जिला प्रशासन की प्राथमिकता है. जनसाधारण से अपील है कि इस सम्बंध में किसी भी प्रकार की भ्रामक खबर की पुष्टि सर्वप्रथम जिला प्रशासन से जरूर करें।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story