जमशेदपुर: बैंक मैनेजर ने की आत्महत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस

जमशेदपुर: बागबेड़ा थाना अंतर्गत अंबेडकर नगर के रहने वाले आनंद प्रकाश भगत ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वे कलिकापुर बैंक ऑफ इंडिया के ब्रांच मैनेजर थे। दोपहर अपने घर पर ही बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर टीएमएच में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वे महावीर जयंती की छुट्टी के कारण अपने घर आ गए थे। दोपहर में वे अपने बाथरूम में गए। जब देर तक नहीं आए तो परिवार के लोगों को शक हुआ। जब बाथरूम में आवाज दी तो कोई उत्तर नहीं मिला। शक होने पर दरवाजा तोड़कर अंदर गए और फंदे से उताकर उन्हें टीएमएच ले गए जहां चिकित्सकों ने मृत्त घोषित कर दिया।

इधर सूचना मिलने पर बागबेड़ा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई पुलिस ने इस आत्महत्या पर मृतक के परिवारवालों से भी पूछताछ की है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में दो बातें सामने आ रही हैं, एक तो आनंद का पारिवारिक विवाद चल रहा था. इसके अलावा पुलिस को ये भी लग रहा है कि वित्तीय वर्ष की समाप्ति में वर्क लोड ज्यादा था, ऐसे में भी आनंद ने इस तरह का कदम उठाया होगा. बागबेड़ा थाना की पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजनों से पूछताछ की जा रही है. इसके अलावा बैंक के कर्मचारियों से भी जानकारी ली जाएगी।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story