Jamshedpur: 22 को रोजगार मेला, 600 भर्ती के लिए होगा इंटरव्यू , जाने डिटेल...

जमशेदपुर: शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार मुहैया कराने के उद्देश्य से विभिन्न नियोजकों के लिए अवर प्रादेशिक नियोजनालय गोलमुरी में 22 दिसंबर को रोजगार मेला 2022 का आयोजन किया जा रहा है। उसमें स्थानीय एवं बाह्य नियोजकों से तकनीकी एवं गैर तकनीकी लगभग 600 रिक्तियां प्राप्त हुई है। योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो झारखंड के किसी भी नियोजनालय में निबंधित नहीं है वह इंटरव्यू से पूर्व किसी भी नियोजनालय में निबंधन करा सकते हैं। फिर नियोजक या नियोजक के प्रतिनिधि के समक्ष अपने सभी मूल प्रमाण पत्र (छाया प्रति के साथ) जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की छाया प्रति, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ नियोजनालय का मूल वैद्य निबंधन कार्ड या पत्र तथा अपने बायोडाटा के साथ उस दिन 10 से 4 बजे तक उपस्थित होकर रोजगार पा सकते हैं।

पहले से झारखंड के किसी भी नियोजनालय में निबंधित उम्मीदवारों को पुनः निबंधन कराने की आवश्यकता नहीं है। नियोजक निजी क्षेत्र के हैं ऐसे में साक्षात्कार, रिक्ति एवं सेवा शर्तें के लिए वे सीधे उत्तरदाई हैं। नियोजनालय एवं विभाग मात्र सुविधा प्रदाता है। चयन की प्रक्रिया में नियोजनालय की कोई भूमिका नहीं होगी। कहा गया है कि आवेदक खुद इंटरव्यू के समय बातचीत कर सभी शर्तें सुनिश्चित कर लेंगे।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story