जमशेदपुर: कदमा बाजार में भीषण आग : 15 से 20 दुकानें जलकर राख
जमशेदपुर: जमशेदपुर के कदमा बाजार में भीषण आग लगी है। इस हादसे में 15 से 20 दुकानें जलकर राख हो गयी। घटना सुबह 4 बजे की बताई जा रही है। इस हादसे में अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है लेकिन कई दुकानदारों को भारी नुकसान हुआ है।
आग कैसे लगी इसका भी पता अबतक नहीं चल सका है। अब भी दमकल कर्मचारी मौके पर मौजूद हैं और दुकान की हालात का जायजा ले रहे हैं। अधिकारी यह भी जांच कर रहे हैं कि कहीं कोई आग दबी ना रह जाए जिससे एक बार फिर इलाके में आग फैल जाए।
दुकानदारों ने आग की सूचना दमकल और पुलिस को दी, जिसके बाद आग पर काबू पाने काबू पाने के लिए करनी पड़ी घंटों मशक्कत करनी पड़ी। अभी भी कई दुकानों से धुंआ उठ रहा है। आग की लपटें इतनी तेज थी कि उस पर काबू पाना भी मुश्किल हो रहा था। आग तेजी से आसपास की दुकानों को अपनी चपेट में लेने लगा था।
आग की लपटें उठती देख अंदाजा लगाया जा रहा है कि आग बहुत पहले से लगी थी लेकिन किसी का ध्यान इस तरफ नहीं गया। सुबह सात बजे जब कुछ लोगों की नजर गयी तो तुरंत इसकी सूचना दमकल को दी गयी। घटनास्थल पर सबसे पहले स्थानीय पुलिस की टीम पहुंची और लोगों को घटना स्थल से दर किया।