नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी में 18 से नये शैक्षणिक सत्र की होगी शुरुआत, कोल्हान कमिश्नर होंगे चीफ गेस्ट,

जमशेदपुर: पोखारी स्थित नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी (एनएसयू) में नये सत्र की शुरुआत 18 अगस्त से होगी। नए सत्र 2023 - 24 शुरुआत होने के अवसर पर कोल्हान के आयुक्त मनोज कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे. वे नये सत्र के सभी 1700 विद्यार्थियों को संबोधित करेंगे और साथ उन्हें छात्र जीवन के व्यावहारिक जीवन से जुड़ी नयी राह भी दिखाएंगे. कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति एमएम सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के साथ ही अनुशासन को मुख्य केंद्र में रखा जाता है. यही कारण है कि शहर के साथ ही आस-पास के जिलों के विद्यार्थी भी यहां आकर पढ़ाई कर रहे हैं. वोकेशनल कोर्सों में 100 फीसदी प्लेसमेंट के रिकार्ड के साथ ही कई अत्याधुनिक तकनीक से विद्यार्थियों को शिक्षा दी जा रही है. शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ती तकनीकीकरण को भी विश्विद्यालय नयी तकनीक के द्वारा विद्यार्थियों तक पहुंचाने की हर संभव कोशिश कर रहा है. परंपरागत शिक्षा के साथ साथ आधुनिक शिक्षा को भी महत्व देना आज के परिवेश में बेहद ज़रूरी है।

बताया गया कि आने वाले दिनों में शहर व कोल्हान के लोगों को नेताजी सुभाष ग्रुप की ओर से आदित्यपुर में एक मेडिकल कॉलेज के साथ ही एक अस्पताल का भी तोहफा दिया जायेगा, जिसमें कम से कम पैसे में लोगों का बेहतर इलाज हो सकेगा. विश्वविद्यालय के कुलाधिपति की सोच है कि हर ज़रूरतमंद को बेहतर स्वस्थ्य सेवाएं मुहैया कराई जा सके, जिससे उन्हें शहर से बाहर जाने की ज़रूरत ही न पड़े. जमशेदपुर ही नहीं, बल्कि पूरे झारखण्ड में ये मेडिकल कॉलेज अपने आप में एक पहचान साबित होगी, इसी सोच के साथ हम इस कार्य की ओर अग्रसर हो रहे हैं।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story