जमशेदपुर: जुबली पार्क गैंगरेप मामले में नया मोड़, नाबालिग के माता पिता ने गैंगरेप से किया इंकार, लेकर गए बंगाल
जमशेदपुर। जिले के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र स्थित जुबली पार्क में नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप की घटना के मामले में नया मोड़ आया है. लड़की को बिष्टुपुर पुलिस थाना लेकर गई. जहां पर लड़की के माता- पिता ने लिखकर दिया कि लड़की उनसे नाराज होकर कहीं चली गई थी. वह रात भर जुबिली पार्क में ही थी. इसके बाद उसने सुबह में अपने ही मोबाइल से परिवार वालों को फोन किया. मालूम हो की नाबालिग के साथ गैंग रेप की घटना मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई थी।
इसके बाद वह परिजनों के पास पहुंची. माता-पिता ने यह लिखकर थाना में दिया है कि बच्ची के साथ कुछ भी नहीं हुआ है. बच्ची Get News On WhatsApp नाराज होकर चली गई थी जिसका पहला पुत वापस लेकर जा रहे हैं. पुलिस ने अब राहत की सांस ली है.
फिलहाल पुलिस ने लिखित तौर पर जानकारी ले ली है. माता-पिता लड़की को लेकर बंगाल चले गए हैं. पिकनिक साथ में मनाने आने वाले लोग जुबिली पार्क में ही है. महिला सब इंस्पेक्टर ने भी लड़की का बयान लिया है. इसमें उसने किसी तरह के गैंगरेप की घटना से इंकार किया है.