मैट्रिक रिजल्ट में जमशेदपुर का बजा डंका, शिक्षक प्रतिनिधिमंडल ने अधिकारियों का जताया आभार, कहा, उनके सहयोग के बिना इतनी बड़ी कामयाबी नामुकीन थी
जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिला ने मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट में कमाल किया है। पूरे प्रदेश में सबसे शानदार रिजल्ट पूर्वी सिंहभूम का रहा है। इस शानदार कामयाबी पर झारखंड गैर सरकारी विद्यालय संघ का एक प्रतिनिधिमण्डल संघ के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद ताहिर हुसैन के नेतृत्व में जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में जाकर कोल्हान के क्षेत्रीय संयुक्त शिक्षा निदेशक निर्मला कुमारी बरेलिया, जिला शिक्षा पदाधिकारी पूर्वी सिंहभूम मनोज कुमार रजक एवं जिला शिक्षा अधीक्षक आशीष कुमार पांडे से मिला। अधिकारियों को प्रतिनिधिमंडल ने पुष्पगुच्छ भेंट कर एवं मुंह मीठा करवा कर शुभकामनाएं दी।
प्रतिनिधिमण्डल में संघ के उपाध्यक्ष मिथिलेश प्रसाद श्रीवास्तव एवं प्रदेश सचिव शिव प्रकाश शर्मा शामिल थे। संघ के अध्यक्ष मोहम्मद ताहिर हुसैन ने क्षेत्रीय संयुक्त शिक्षा निदेशक निर्मला कुमारी बरेलीया, जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार रजक एवं जिला शिक्षा अधीक्षक आशीष कुमार पांडे, जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के सभी लिपिकों, एवं पूर्वी सिंहभूम जिला के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि परीक्षाफल का पायदान पांचवें से प्रथम स्थान पर पहुंचने में पूर्व जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी बरेलिया एवं लिपिक नितिन कुमार झा का सराहनीय भूमिका रहा है।
इनके द्वारा विभिन्न प्रकार के टेस्ट परीक्षाओं का विद्यालयों में आयोजन करवाया गया तथा निरंतर उसका रिपोर्ट लिया जाता रहा तथा समय-समय पर विद्यालयों का निरीक्षण भी किया जाता रहा है, इस कड़ी में संजय कुमार एवं अयोध्या राम भी परस्पर सहयोग करते रहे। गत वर्ष भी पूर्वी सिंहभूम जिला का परीक्षाफल निर्मला कुमारी बरेलिया के मार्गदर्शन में राज्य में पांचवें पायदान पर पहुंच गया था। इस वर्ष यह सबसे शीर्ष प्रथम पायदान पर रहा। यह उनके कुशल नेतृत्व, मार्गदर्शन, अथक प्रयास, मेहनत एवं निरीक्षण का ही परिणाम है।
साथ ही साथ जिले के संपूर्ण विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों एवं शिक्षकों की भूमिका भी श्रेष्ठ रही तभी यह संभव हो सका है। ताहिर हुसैन ने कहा कि पूर्वी सिंह जिला आगामी वर्षों में भी न सिर्फ मैट्रिक के परीक्षाफल के मामले में बल्कि अन्य सभी मामलों में हमेशा राज्य में सबसे शीर्ष प्रथम पायदान पर अपना डंका बजता रहेगा इसके लिए जिले के सभी विद्यालयों के प्रधान अध्यापक एवं शिक्षक इसी प्रकार वर्तमान जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार रजक जी के मार्गदर्शन में भी परिश्रम करेंगे। अंत में संघ के प्रदेश सचिव शिव प्रकाश शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन किया। निर्मला कुमारी बरेलिया ने बताया कि वे जिस जिला में गई हैं अपने अथक प्रयासों के बलबूते उस जिला का मैट्रिक परीक्षा का परीक्षा फल राज्य में उच्चतम श्रेणी में रहा है।