जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने बायोमेट्रिक अटेंडेंस को वेतन से जोड़ने का किया विरोध…ACS को लिखा पत्र

बोकारो । झारखंड चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ जिला शाखा बोकारो संघ प्रतिनिधि, सिविल सर्जन बोकारो से मिलकर नए साल की बधाई एवं बायोमेट्रिक उपस्थिति बंद कराने का आग्रह किया गया। क्योंकि कोरोनाकाल मेंं बायोमेट्रिक द्वारा उपस्थिति पंजी में उपस्थिति बनाना ठीक नहीं होगा एवं नेट की प्रॉब्लम के कारण बहुत सारी कठिनाई हो रही है, इसलिए इसे बंद कराया जाए।

इसके संबंध में अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के महामंत्री द्वारा स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव को पत्र लिखा है। पत्र में अपर सचिव स्वास्थ्य विभाग को बायोमेट्रिक पर रोक लगाने की मांग की गई है। मिलने वाले में रमेश कुमार, बाल कृष्ण कुमार, हरि प्रसाद सिंह, दिलीप कुमार सिंह, सोमनाथ सिंह, अभय कुमार शर्मा, मुकेश कुमार सिंह, सज्जाद आलम, मणि शंकर प्रसाद, नयन राय, उर्मिला कुमारी, ज्योति रविदास, संजय कुमार, अमित कुमार, अभय कुमार आदि दर्जनों लोग ने मिलकर सिविल सर्जन से आग्रह किया एवं नए साल में सभी लोग मिलकर काम करने का संकल्प लिया।

Kalpana Soren Murmu Biography In Hindi: कितनी अमीर है कल्पना सोरेन, जानिये कल्पना सोरेन का जीवन परिचय

Related Articles

close