Janmashtami 2023: जन्माष्टमी पर राशि अनुसार करें इन मंत्रों का जाप, आयेगी सुख, समृद्धि, परिवार से मिटेगा संकट, पढ़िये क्या है मंत्र

रांची। इस साल 6 सितंबर को कृष्ण जन्माष्टमी है। इस दिन जगत के पालनहार भगवान श्रीकृष्ण धर्म स्थापना हेतु पृथ्वी पर अवतरित हुए थे। हर वर्ष भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र में कृष्णाष्टमी मनाई जाती है। वैष्णव समाज के लिए यह दिन उत्सव समान होता है। इस दिन साधक न केवल भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाते हैं, बल्कि व्रत रख श्रद्धा भाव से उनकी पूजा-उपासना करते हैं। धार्मिक मान्यता है कि भगवान श्रीकृष्ण की पूजा भक्ति करने से साधक को पृथ्वी लोक पर ही सभी प्रकार के सांसारिक सुखों की प्राप्ति होती है।

हर साल जन्माष्टमी का त्योहार दो दिन मनाया जाता है. एक दिन गृहस्थ जीवन वाले और दूसरे दिन वैष्णव संप्रदाय वाले जन्माष्टमी मनाते हैं. ऐसे में आपको बता दें कि 6 और 7 सितंबर दोनों दिन श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा. गृहस्थ जीवन जीवन वाले 6 सितंबर और वैष्णव संप्रदाय 7 सितंबर को जन्माष्टमी मनाएंगे.

6 सितंबर को भगवान श्री कृष्ण का 5250 वां जन्मोत्सव मनाया जाएगा. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान श्री कृष्ण का जन्म भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र में मध्यरात्रि यानी 12 बजे रात को मथुरा में हुआ था. भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव के रूप में यह त्योहार हर साल पूरे देश में पूर्ण हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. इस दिन भक्त व्रती रहकर पूरे नियम और संयम से भगवान की पूजा-अर्चना करते हैं.हिंदू ग्रथों के अनुसार, कंस के बढ़ रहे अत्याचारों से मुक्ति दिलाने के लिए भगवान विष्णु ने जन्माष्टमी के दिन कृष्ण के रूप में आठवां अवतार लिया था.

राशि अनुसार करें मंत्र जाप

  1. मेष राशि के जातक भगवान श्रीकृष्ण की कृपा पाने के लिए 'ॐ गोविंदाय नमः' मंत्र का जाप करें।
  2. वृषभ राशि के जातक श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर पूजा के समय 'ॐ अनंताय नमः' मंत्र का जाप करें।
  3. मिथुन राशि के जातक भगवान कृष्ण का आशीर्वाद पाने हेतु 'ॐ अच्युताय नमः' मंत्र का जाप करें।
  4. कर्क राशि के जातक श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर पूजा के समय 'ॐ माधवाय नमः' मंत्र का जाप करें।
  5. सिंह राशि के जातक मनोहर जी की कृपा पाने के लिए 'ॐ वासुदेवाय नमः' मंत्र का जाप करें।
  6. कन्या राशि के जातक श्रीकृष्ण जनमोत्स्व पर पूजा के दौरान 'ॐ आदित्याय नमः' मंत्र का जाप करें।
  7. तुला राशि के जातक भगवान कृष्ण का आशीर्वाद पाने हेतु 'ॐ बलभद्रप्रियनुजाय नमः' मंत्र का जाप करें।
  8. वृश्चिक राशि के जातक श्रीकृष्ण जी को प्रसन्न करने हेतु 'ॐ सच्चिदानन्दविग्रहाय नमः' मंत्र का जाप करें।
  9. धनु राशि के जातक जन्माष्टमी पर मधुसूदन की कृपा पाने हेतु 'ॐ मधुराकृतये नमः' मंत्र का जाप करें।
  10. मकर राशि के जातक भगवान श्रीकृष्ण को प्रसन्न करने हेतु 'ॐ गोपगोपीश्वराय नमः' मंत्र का जाप करें।
  11. कुंभ राशि के जातक बाल गोपाल श्रीकृष्ण की कृपा पाने के लिए 'ॐ गोपालाय नमः' मंत्र का जाप करें।
  12. मीन राशि के जातक भगवान श्रीकृष्ण का आशीर्वाद पाने हेतु 'ॐ जगन्नाथाय नमः' मंत्र का जाप करें।
HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story