जवान को लगी गोली: BSF अफसर ने सुसाइड करने किया 'फायर', छिनाछपटी में जवान को लग गयी गोली.. पढ़े क्याि है पूरा मामला

मलकानगिरी। अपने अफसर को बचाने में एक जवान को गोली लग गयी। हादसे में घायल जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया। खबर है कि बीएसएफ जवान सुसाइड करने के लिए फायर करने वाला था, तभी जवान ने उसे बचाने की कोशिश की। इस दौरान गोली चली, जिसमें जवान गंभीर रुप से जख्मी हो गया। बीएसएफ घटना की जांच कर रही है। मामले में बीएसएफ के 2IC स्त्र के एक अधिकारी ने खुदकुशी के इरादे से खुद को गोली मारने की कोशिश की. वह अपनी कोशिश में सफल होता, इससे पास मौजूद गार्ड की नजर 2IC पर पड़ गई.

उसने छलांग लगाकर 2IC की राइफल पकड़ ली. राइफल की छीना-झपटी में अचानक गोली चल गई. दुर्भाग्यन से यह गोली समीप के कैंप में तैनात एक जवान को लग गई. राइफल से गोली निकलने की आवाज और गोली से जख्मीग जवान की चींख सुनकर कैंप में तैनात सभी अधिकारी-जवान सकते में आ गए.
मौके पर पहुंचे बीएसएफ के अन्यी जवानों ने किसी तरह 2IC से राइफल छीन ली. जिसके बाद, जख्मीप जवान को कैंप में प्राथमिक उपचार देकर जिला मुख्या लय अस्पसताल में रेफर कर दिया गया. बीएसएफ के वरिष्ठप अधिकारी के अनुसार, जख्मीस जवान की हालत अब खतरे से बाहर बताई गई है।

उल्लेगखनीय है कि घटना में जख्मीक जवान और 2IC अधिकारी की तैनाती एंटी नक्साल ऑपरेशन के तहत उड़ीसा के मल्काहगिरी में की गई है। बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, इस दुर्भाग्य पूर्ण घटना की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वाहरी के आदेश दे दिए गए हैं।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story