हेल्थ टिप्स: पानी कब, कैसे और कितना पिएं, सुबह से रात तक रखे इसका ध्यान नहीं होगी कोई परेशानी

Health Tips। जल ही जीवन है, ये कहावत तो आम है पर ये जानना बेहद जरूरी है की हमारे शरीर के लिए पानी कितना अहम है। स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से पानी हमेशा घूंट-घूंट कर पीना चाहिए। ऐसा इसलिए जरूरी है ताकि यह बॉडी के टेंप्रेचर के मुताबिक शरीर में पहुंचे। सुबह उठने से लेकर रात में सोने तक पानी को पीने के कुछ नियम हैं जो सेहतमंद रहने के लिए जरूरी हैं। सुबह खाली पेट पानी पीने से स्किन, लिवर, किडनी और आंख से जुड़ी दिक्कतें दूर होती हैं।


शरीर के वजन का दो तिहाई भाग पानी होता है।2.5 लीटर पानी रोजाना शरीर से निकलता है।शरीर में 10 फीसदी पानी की कमी होने पर प्यास लगती है। पानी पीने को लेकर काफ़ी विरोधाभास रहती है की कितना पियें, कब पियें, कैसे पियें, खाने से पहले पियें या खाने के बाद पियें।


आइये इस बार बात करें।

1) सामान्य व्यक्ति को 35 ml per body weight पानी की ज़रूरत होती है। अर्थात् अगर आपका वजन 60 kg है तो क़रीब 2100 ml पानी। ये लेकिन strict amount नहीं है। आपके दिनचर्या के हिसाब से ये थोड़ा कम या ज़्यादा हो सकता है।

लेकिन अगर आपको किडनी की कोई बीमारी है तो डॉ के सलाह के अनुसार ही पानी पियें।

प्यास लगे तो पानी पी लीजिये। प्यास लगने पर भी आलस से बैठे मत रहें।

2) लेट के पानी कभी ना पियें। खड़े हो कर या बैठ कर पानी पीने से कुछ फ़र्क़ नहीं पड़ता।

3) खाने के कुछ देर पहले भी पानी पीना चाहिये हैं और खाने के कुछ देर बाद भी। दोनों अच्छा है।

4) सवेरे हल्का गर्म पानी पीना सामान्यतः अच्छा माना जाता है।

5) पानी उबाल कर और फिर ठंडा कर पीना काफ़ी बेहतर और सुरक्षित तरीक़ा है।

6) प्लास्टिक के बॉटल में पानी पीने से कहा जाता है कि इससे कैंसर का ख़तरा है। लेकिन इस बात की कोई प्रामाणिकता नहीं है। आप जिस bottle से भी पानी पीते हैं उसे रोज़ साफ़ करना लेकिन काफ़ी ज़रूरी है।

7) आपके Urine का रंग आपके शरीर के hydration status बताने का काफ़ी अच्छा indicator है। इसका चार्ट नीचे दिया गया है।

8) Alkaline water, hydrogen water इत्यादि marketing के तरीक़े हैं जो सिर्फ़ आपके पैसे की बर्बादी है।

1.कब कितना और कैसे पिएं पानी

सुबह उठने के बाद खाली पेट।

भोजन करने के 1 घंटा पहले बाद में।

दिनभर में 8—10 गिलास जरूरी।

खड़े होकर पानी न पीएं, ज्वाइंट्स कमजोर होते हैं।

2. पानी कब नहीं पीना चाहिए?

गर्म भोजन, फल जैसे ककड़ी, खीरा, तरबूज, खरबूजा खाने के बाद।

गर्म दूध या चाय पीने के बाद और धूप से आने के तुरंत बाद।

एक्सरसाइज करने के तुरंत बाद क्योंकि शरीर का तापमान बदलता है।

चिकने और तले पकवान खाने के बाद या मूंगफली खाने के तुरंत बाद।

3. कितना जरूरी है पानी

पेट की परेशानियां खत्म : रोजाना सुबह पानी पीने से पाचन तंत्र दुरुस्त रहता और पेट से जुड़ी बीमारियों जैसे कब्ज से बचाव होता है।

दूर होता सिरदर्द: एक शोध के मुताबिक सिरदर्द के 90 प्रतिशत मामले शरीर में पानी की कमी के कारण होते हैं, इसलिए 8—10 गिलास पानी जरूरी पीएं।

चमकदार स्किन: पर्याप्त मात्रा में पानी पीने से त्वचा को नमी मिलती है जिससे ये चमकदार बनती है और त्वचा रोगों से भी बचाव होता है।

बढ़ती इम्युनिटी: पानी से शरीर से विषैले तत्व बाहर निकालता है​ जिससे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और वजन नियंत्रित रहता है।

सुस्ती होती दूर: थका या सुस्त महसूस कर रहे हैं तो पानी पीएं। इससे रक्त में अधिक लाल रक्त कोशिकाओं के कारण अधिक ऑक्सीजन प्राप्त होता है और ऊर्जा मिलती है।


HPBL
HPBL  
Related Articles
Next Story