झारखंड : ईडी ने सुप्रीम कोर्ट में महाधिवक्ता पर लगाए गंभीर आरोप, कहा - साजिश रचने में महत्वपूर्ण भूमिका

jhaarakhand : ed ne supreem kort mein mahaadhivakta par lagae gambheer aarop, kaha - saajish rachane mein mahatvapoorn bhoomika

रांची। हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान ईडी ने सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा खुलासा किया। हालांकि पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की अंतरिम जमानत याचिका पर विचार करने से बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने इनकार कर दिया. जस्टिस दीपांकर दत्ता और सतीश चंद्र शर्मा की अवकाशकालीन पीठ ने कड़ी फटकार भी लगाई.

महाधिवक्ता पर लगे गंभीर आरोप

वहीं ईडी ने सुप्रीम कोर्ट के समक्ष दावा किया कि झारखंड के महाधिवक्ता राजीव रंजन झारखंड में 1250 करोड़ रुपये से अधिक के अवैध खनन की जांच कर रहे ईडी के अधिकारियों के खिलाफ साजिश रचने में शामिल थे. ईडी ने यह खुलासा हेमंत सोरेन की अंतरिम जमानत याचिका का विरोध करते हुए अपने हलफनामे में किया.

ईडी ने कहा

ईडी का दावा है कि उनके पास इस संबंध में महाधिवक्ता की संलिप्तता के सबूत हैं. हेमंत सोरेन ने राज्य मशीनरी का दुरुपयोग किया और अवैध खनन घोटाले में एजेंसी के गवाह विजय हांसदा द्वारा ईडी अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई. झारखंड पुलिस ने ईडी अधिकारियों के खिलाफ विजय हांसदा का बयान भी कोर्ट के समक्ष दर्ज कराया.

पद के दुरुपयोग का लगाया आरोप

ईडी ने हलफनामे में कहा, "महाधिवक्ता ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और पूरी प्रक्रिया उनकी देखरेख में हुई और इस आशय के सबूत उपलब्ध हैं" ईडी ने महाधिवक्ता पर सवाल उठाते हुए कहा कि राज्य के सर्वोच्च कानून अधिकारी होनेके नाते महाधिवक्ता ने पेशी और रिमांड के दौरान भी हेमंत सोरेन का बचाव किया और उनके लिए बहस की.

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story