शानदार look के साथ मिलेंगे झन्नाटेदार फीचर्स Toyota Urban Cruiser Hyryder की SUV कार में

शानदार look के साथ मिलेंगे झन्नाटेदार फीचर्स Toyota Urban Cruiser Hyryder की SUV कार में।भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में Toyota अपनी दमदार कारों के दम पर अपनी पैठ बना रही।बता दें कि Toyota ने अपनी Toyota urban cruiser Hyryder कार को launch किया जायेगा।साथ ही ये सेगमेंट की एकमात्र कार जो AWD सिस्टम के साथ आएगी।चलिए आपको बताते Toyota कार के फीचर्स और इंजन के बारे में।
Toyota Urban Cruiser Hyryder SUV कार फीचर्स
Toyota Urban Cruiser Hyryder की SUV कार के फीचर्स की बात करे तो आपको ये कार में 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जायेगा।जो वायरलेस तरीके से Android Auto & Apple Carplay को भी सपोर्ट भी करेगा।साथ ही टोयोटा एसयूवी कार में बेहतरीन डिजाइन के साथ फीचर्स की लंबी लिस्ट भी दी जाएगी।जिसके मुताबित 360 Degree camera, large panoramic sunroof, automatic climate control और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स मिलेंगे।
100W फ़ास्ट चार्जर के साथ लड़कियों को इंप्रेस करने आ रहा OnePlus 11R 5G smartphone
Toyota Urban Cruiser Hyryder SUV कार इंजन
Toyota Urban Cruiser Hyryder की SUV कार के इंजन की बात करे तो आपको ये कार में सीएनजी मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 1462 cc का इंजन दिया जायेगा।ये 1462 cc इंजन 86.63 बीएचपी @5500 rpm की पावर और 121.5 न्यूटन मीटर @4200 rpm का टॉर्क जेनरेट करने में सफल होगी।जो 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से लैस है।
शानदार look के साथ मिलेंगे झन्नाटेदार फीचर्स Toyota Urban Cruiser Hyryder की SUV कार में
Toyota Urban Cruiser Hyryder SUV कार कीमत
Toyota Urban Cruiser Hyryder की SUV कार के रेंज की बात करे तो आपको ये कार की रेंज मार्केट में लगभग 13.23 लाख बताई जा रही।शानदार look के साथ मिलेंगे झन्नाटेदार फीचर्स Toyota Urban Cruiser Hyryder की SUV कार में