झारखंड में एक और IAS ईडी के निशाने पर, जारी हुआ समन, पढ़िए कमीशनखोरी के खेल का क्या है कोड का राज

jharakhand mein ek aur ias ed ke nishaane par, jaaree hua saman, padhie kameeshanakhoree ke khel ka kya hai kod ka raaj

रांची। ईडी की कार्रवाई दिन पर दिन राज्य में थमने का नाम नहीं ले रही है। हाल के दिनों में टेंडर कमीशन मामले में मंत्री आलमगीर आलम के साथ-साथ उसके पीएस और नौकर के यहां कार्रवाई के बाद ईडी ने फिर से ग्रामीण विकास विभाग के एक और पूर्व अधिकारी को समन जारी किया है।ईडी ने ग्रामीण विकास के पूर्व सचिव मनीष रंजन को समन भेजा है. मनीष रंजन को 24 मई को तलब किया गया है. भूमि, सड़क और भवन सचिव को ग्रामीण विकास आयोग मामले में समन जारी किया गया है.

24 मई को हाजिर होने का निर्देश

मनीष रंजन को ईडी ने कैश बरामदगी मामले में समन जारी किया है। ईडी ने मनीष रंजन को 24 मई को ईडी कार्यायल में पूछताछ के लिए बुलाया है। मनीष रंजन पूर्व में ग्रामीण विकास विभाग में थे।

कोड वर्ड में निकला मनीष रंजन का नाम

ईडी को जांच में कई कोड वर्ड का पता चला था।एक्सल सीट में जिस मनीष नाम के व्यक्ति की जानकारी मिली थी वो कोई और नहीं आईएएस अधिकारी मनीष रंजन ही हैं. ईडी ने कमीशनखोरी और बंटवारे से संबंधित पेज को कोर्ट में पेश किया था. जिसमें कोड वर्ड एच (ऑनरेबल मिनिस्टर), एम (मनीष), एस (संजीव लाल), टीसी (टेंडर कमेटी), सीई (चीफ इंजीनियर) का इस्तेमाल किया गया. इडी को मिले तथ्यों से संबंधित सबूत कोर्ट में दिया है.

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story