झरिया पुनर्वास एवम विकास प्राधिकार(JRDA) : हर हफ्ते 10- 15 लोगों की शिफ्ट करने के साथ हाई रिस्क साइट से सभी लोगों को पुनर्वासित करने का उपायुक्त ने दिया निर्देश



धनबाद : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री वरुण रंजन की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभागार में झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकार (जेआरडीए) की समीक्षा बैठक की गई। इस दौरान जेआरडीए के तहत चल रहे सभी विकास कार्य एवं योजनाओं की समीक्षा की गई।

■उपायुक्त श्री वरुण रंजन ने झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकार (जेआरडीए) की अद्यतन स्थिति की जानकारी जेआरडीए के संबंधित पदाधिकारी एवं संबंधित सभी एरिया के जीएम से ली।

■उपायुक्त श्री वरुण रंजन द्वारा जेआरडीए की एसओपी, लीगल टाइटल होल्डर (एलटीएच) एवं नॉन लीगल टाइटल होल्डर (नॉन एलटीएच) की सत्यापन स्थिति, सर्वे वेरीफिकेशन, आवंटन एवं स्थानांतरण, टाउनशिप एरिया के विकास, जमीन संबंधित समस्याएं, हाई रिस्क साइट्स, आवंटन, पुवर्नास, प्रपोज इंफ्रास्ट्रक्चर समेत कई बिंदुओं की समीक्षा की गयी। उन्होंने इससे संबंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

■बैठक के दौरान उपयुक्त ने एक-एक कर सभी एरिया जीएम से पुनर्वास में आ रही समस्याओं की जानकारी ली एवं एक्शन प्लान तैयार करते हुए हर हफ्ते 10 से 15 लोगों को शिफ्ट करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी लोग शिफ्ट नहीं हो रहे हैं उन्हें नोटिस दे। जिन जगहों पर से लोगों को शिफ्ट किया जा चुका है वहां अवश्य ध्यान दें कि फिर से किसी प्रकार का अवैध निर्माण या अतिक्रमण वहां ना हो।

■ बैठक के अंत में उपायुक्त ने तीन महत्वपूर्ण बिंदुओं पर संबंधित सभी पदाधिकारी को ध्यान देने को कहा। जिसमें से लीगल टाइटल होल्डर (एलटीएच) का सत्यापन बीसीसीएल एवं संबंधित सीओ मिलकर जल्द से जल्द करें। साथ ही जमीन संबंधित जितने भी मामले हैं उसे निपटाए एवं सबसे महत्वपूर्ण जितने भी लोगों को आवास आवंटन हुए हैं वैसे लोगों को हाई रिस्क साइट से जल्द से जल्द विस्थापित करें। इसके लिए सभी जीएम एवं अंचलाधिकारी अपने अपने क्षेत्र में लोगों को अपने विश्वास में लेकर जल्द से जल्द कार्य को पूरा करें।

■मौके पर उप विकास आयुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह, अपर समाहर्ता श्री नंदकिशोर गुप्ता, डीसीएलआर श्री सतीश चंद्रा, जेआरडीए के पदाधिकारी, अंचलाधिकारी समेत संबंधित सभी एरिया के जीएम मौजूद रहे।


#Team_PRD_Dhanbad

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story