Jharkhand : एक साथ 1623 कर्मी कल से हो जाएंगे बेरोजगार

रांची : एचईसी के 1623 ठेका कर्मियों की नौकरी का आज आखिरी दिन है. 31 अगस्त के बाद से ठेका कर्मियों का कॉन्ट्रैक्ट समाप्त हो जाएगा. जिस कंपनी के तहत ठेका कर्मी एचईसी में इनरोल हैं, उस कंपनी ने आगे काम लेने से इंकार कर दिया है. कंपनी की आर्थिक स्थिति को देखते हुई कोई नई कंपनी भी नहीं आ रही है. ऐसे में 1 सितंबर से 1623 ठेका कर्मी एक साथ बेरोजगार हो जाएंगे.

एचईसी द्वारा 18 माह से ठेका कर्मियों को वेतन नहीं दिया जा रहा है. पीएफ और ईएसआई के खाते में पैसा नहीं जमा किया जा रहा है. ठेका कर्मी चिकित्सा सुविधा से भी वंचित हो जाएंगे.

एचईसी में अभी कुल 2776 कर्मी कार्यरत हैं. इसमें 1153 स्थायी कर्मी हैं. इसमें अफसर की संख्या 500 है. 625 वर्कर और 625 सुपरवाइजर हैं. वहीं 1623 ठेका कर्मी हैं. ठेका कर्मियों ने नौकरी के संकट को देखते हुए मैनेजमेंट के आला अफसरों से बात करने और आगे की रणनीतिक तैयार करने का निर्णय लिया है.

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story

COPYRIGHT 2024

Powered By Blink CMS