Jharkhand : 17 जिलों में 2800 अतिरिक्त जवानों की होगी तैनाती, आगामी पर्व त्यौहार को लेकर हुआ आदेश जारी
रांची । झारखंड में आगामी पर्व त्यौहार को लेकर सरकार बहुत अलर्ट है। इसके लिए पुलिस मुख्यालय राज्य के 17 जिलों में अतिरिक्त पुलिस बलों को तैनाती करेगी। इसे लेकर कवायद शुरू कर दी गई है। आने वाले दिनों में कई त्योहार जैसे – दुर्गा पूजा, दिवाली, छठ, चेहल्लुम क्रिसमस आदी में विधि व्यवस्था तथा जिलों में ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर करने के लिए तैयारी मुख्यालय स्तर से शुरू कर दी गई है। इन पर्व त्यौहार पर सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर 17 जिलों में 2800 पुलिस बलों की तैनाती को लेकर पुलिस मुख्यालय ने आदेश जारी कर दिया है।
इन जिलों में होगी तैनाती
राँची, जमशेदपुर, हजारीबाग, गिरीडीह, बोकारो, पलामू, पाकुड़, साहिबगंज, सराइकेला-खरसावाँ, रामगढ़, चतरा, देवघर, धनबाद, गोड्डा, दुमका, कोडरमा और गढवा में अतिरिक्त बल की प्रतिनियुक्ति की जायेगी। जैप-2, टीटीएस, जैप-5, जैप-6, जैप-9, जंगलवार फेयर स्कूल नेतरहाट और जेएपीटीसी पदमा के एसपी को संबंधित जिले के एसपी से समन्वय स्थापित कर जवानों को अविलंब प्रतिवेदित कराने का आदेश दिया है। अतिरिक्त बलों को दंगा रोधी उपकरणों के साथ विधि व्यवस्था ड्यूटी में तैनात किया जायेगा। पुलिस मुख्यालय चप्पे-चप्पे पर पुलिस बलों को तैनात करने की योजना बनाई है।