झारखंड: 4000 शिक्षक मुश्किल में, हो सकती है बड़ी कार्रवाई, 3 दिन के भीतर मांगी गयी रिपोर्ट, जानिये क्या है पूरा मामला?

Jharkhand: 4000 teachers in trouble, major action can be taken, report sought within 3 days, know what is the whole matter?

Jharkhand Teacher News : झारखंड में शिक्षकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। 4000 से ज्यादा शिक्षकों को नोटिस जारी कर उनसे जवाब तलब किया गया है। जाहिर है, जवाब अगर संतोष पर नहीं हुआ तो आने वाले दिनों में इन तमाम शिक्षकों की मुश्किलें भी बढ़ सकती है।

 

दरअसल टीचर्स नीड एसेसमेंट यानी टीएनए परीक्षा के लिए निबंधन कराने का सभी शिक्षकों को आदेश जारी किया गया था। लेकिन कई शिक्षकों ने अपना निबंधन नहीं कराया। रजिस्ट्रेशन नहीं कराने वाले शिक्षकों का चिन्हांकन जेपीईसी यानी झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने किया है। और तमाम शिक्षकों को शोकाज नोटिस जारी किया गया है।

 

इस संबंध में राज्य परियोजना निदेशक शशि रंजन ने सभी जिला पदाधिकारी और अध्यक्षों को पत्र भेजकर कहा है कि जिन शिक्षकों के द्वारा टीएनए निबंधन नहीं किया गया है। उनकी समीक्षा जिला स्तर पर की जाए। तीन दिनों के भीतर निबंधन नहीं कराने पर रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा है, ताकि इसकी पूरी जानकारी शिक्षा सचिव को भेजी जा सके।

 

आपको बता दें कि झारखंड में पहली बार टीचर्स नीड एसेसमेंट यानी डीएनए की परीक्षा 24 से 28 अप्रैल के बीच होने जा रही है। इसमें 110444 के करीब सरकारी शिक्षकों को 15 अप्रैल तक निबंधन करना जरूरी था, लेकिन जिला बार रिपोर्ट में पता चला कि सिर्फ 106093 शिक्षकों नहीं निबंधन कराया है।

 

मतलब 4000 के करीब शिक्षकों ने अब तक अपना निबंधन नहीं कराया है। रांची जिला में सबसे कम शिक्षकों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। रिपोर्ट के अनुसार रांची जिले के 7567 शिक्षकों को निबंध करना था, लेकिन सिर्फ 7020 शिक्षकों ने ही अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। वही गुमला सिमडेगा गोड्डा गिरिडीह गढ़वा हजारीबाग रामगढ़ जिले में भी कम रजिस्ट्रेशन किया गया है।

Related Articles