झारखंड : 6 साल के बच्चे को चाचा ने…झारखंड के इस जिले में हुई घटना…पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
बोकारो।झारखंड के बोकारो जिले में 6 साल के मासूम बच्चे के साथ बड़ी वारदात हो गयी. बच्चे का शरीर उसके ननिहाल के आंगन में मिला है. शव के पास ही खून से सना कुदाल रखा था इसलिए प्रथम दृष्टया यह आशंका जताई जा रही है कि कुदाल से ही बच्चे की जान ली की गयी होगी.मृत बच्चे का नाम डेविड राज था.
घटना बोकारो जिला के नवाडीह प्रखंड अंतर्गत ऊपरघाट के पैंक नारायणपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत कोठी गांव की है. मृत बच्चे की मां ने अपने जेठ जानकी महतो पर हत्या का आरोप लगाते हुये केस दर्ज कराया है.
ननिहाल में रहता था डेविड राज
घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक मृत डेविड राज हरलाडीह में पिता बिनोद महतो और मां रुकवा देवी के साथ रहता था.हालांकि, पारिवारिक विवाद में बच्चे की जान को खतरे की आशंका से डेविड को ननिहाल भेज दिया गया था.
घटना वाले दिन डेविड के नाना गोरी लाल महतो सहित अन्य लोग खलिहान गये थे.डेविड भी उनके साथ था. शाम को तकरीबन 5 बजे डेविड को घर में गाय को चारा देने के लिए भेजा गया. हालांकि, काफी वक्त बीत जाने के बाद भी जब डेविड वापस खलिहान नहीं लौटा तो नाना गोरीलाल महतो को चिंता हुयी.वे वापस घर लौटे तो देखा डेविड की लहूलुहान लाश आंगन में पड़ी थी.
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया
नाना ने तुरंत इस घटना की जानकारी बच्चे के माता-पिता को दी.वारदात की सूचना पेंक नारायणपुर थाने को भी दी गयी. थना प्रभारी घनश्याम रवि ने वारदात में इस्तेमाल किया गया कुदाल जब्त किया है.
शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया. बच्चे की मां रुकवा देवी के लिखित आवेदन पर उसके जेठ जानकी महतो को नामजद आरोपी बनाया गया है.पुलिस ने आरोप को हिरासत में लिया है. पूछताछ जारी है.