Jharkhand Academic council chairman: नटवा हांसदा बने JAC के नए अध्यक्ष, शिक्षा विभाग ने जारी की अधिसूचना
Jharkhand Academic council chairman: Natwa Hansda becomes the new chairman of JAC, Education Department issued notification
![](https://www.hpbl.co.in/wp-content/uploads/2025/01/jac.tfp_.jpg)
Ranchi: झारखंड सरकार ने झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) के नये अध्यक्ष की नियुक्ति कर दी है. नटवा हांसदा को नया JAC चेयरमैन नियुक्त किया गया है.शिक्षा विभाग ने न्युक्ति को लेकर अधिसूचना जारी की है.
सरकार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, जैक के नये अध्यक्ष रांची के राजकीय महिला पोलिटेक्निक कॉलेज के सेवानिवृत प्रभारी प्राचार्य डॉ नटवा हांसदा को चेयरमैन नियुक्त किया गया है.
डॉ हांसदा को वेतन और सेवा शर्तें अनुमान्य होगी, जो कानून कहता है. जैक के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की नियुक्ति नहीं होने की वजह से 8वीं और 9वीं की परीक्षाएं पहले ही स्थगित हो चुकी थी.