बिहार के बाद झारखंड मे भी हिंसक घटना, शोभा यात्रा पर पथराव; पुलिस की गाड़ी भी तोड़ी

रांची: रामनवमी के शोभायात्रा पर झारखंड में भी हिंसा भड़की है. जमशेदपुर के हल्दीपोखर इलाके में हुए विवाद में 5 लोग घायल हो गए हैं. इस दौरान अक्रोशित लोगो ने पुलिस की गाड़ियों में भी तोड़ फोड़ की. हालांकि बाद में पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर हालात को काबू कर लिया. बताया जा रहा है कि जमशेदपुर के कई इलाके में शुक्रवार को कुछ लोगों ने रामनवमी के परायण करते हुए शोभायात्रा निकाला था. इस दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने इसका विरोध किया.



गुस्साए लोगों ने बाटा चौक पर हनुमान चालिसा का पाठ शुरू कर दिया. देखते ही देखते हालात इतने खराब हो गए कि दोनों पक्षों की ओर से नारेबाजी और फिर पथराव शुरू हो गया. बवाल बढ़ने पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत करने की कोशिश की, लेकिन भीड़ ने टायर में आग लगाकर फेंकने शुरू कर दिए. यहां तक कि पुलिस की गाड़ियों पर डंडे और पत्थर मारकर तोड़फोड़ कर दी.हालात बेकाबू होते देख पुलिस ने बल प्रयोग किया और उपद्रवियों को खदेड़ कर भगाया गया.

जमशेदपुर के एसपी और डीएम खुद देर रात घटना स्थल पर पहुंचे और काफी देर तक वहां लोगों से बातचीत की. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उसके बाद यहां हालात काबू तो हो गए हैं, लेकिन व्यक्तिगत और सार्वजनिक संपत्ति को काफी नुकसान हुआ है. पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त ने बताया कि अब स्थिति नियंत्रण में है. जिले में धारा 144 लगाई गई है. बता दें कि रामनवमी के मौके पर पश्चिम बंगाल के हावड़ा में हिंसा हुई.

Related Articles