झारखंड के आंदोलनकारी रेलवे ट्रैक पर मिला, अलग राज्य आंदोलन सहित कई आंदोलनों में रहे थे शामिल

Jharkhand agitator's body found on railway track, was involved in many movements including separate state movement

Jharkhand News : झारखंड के एक आंदोलनकारी रेलवे ट्रैक पर मिला है। रेलवे ट्रैक में जिस तरह से उनका शरीर मिला है, उसके बाद कई तरह की अटकलें लग रही है। घटना जमशेदपुर से सटे सरायकेला-खरसावां जिले के कांड्रा-चांडिल रेलवे स्टेशन के बीच कांड्रा थाना अंतर्गत पोल संख्या 290/एस 4 के पास की है।

 

झारखंड के आंदोलनकारी का नाम वरुण चक्रवर्ती है। झारखंड राज्य के लिए आंदोलन करने वाले वाले अग्रणी नेताओं में उनका नाम था।

आंदोलन की वजह से उन्होंने करीब 40 वर्ष पहले अपना घर छोड़कर कांड्रा में ही रहने लगे थे. उन्हें झारखंड आंदोलनकारी के रूप में पेंशन भी मिल रही थी. उनका शव रेल पटरी से बरामद होने से लोगों में शोक की लहर है।

 

वरुण चक्रवर्ती (70) कांड्रा एसकेजी कॉलोनी में रहते थे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ वरुण चक्रवर्ती की मौत की जांच में जुट गयी है. चक्रवर्ती ने झारखंड आंदोलन में अहम भूमिका निभायी थी।

बड़ी खबर : झारखंड विधानसभा नियुक्ति घोटाले की नहीं होगी CBI जांच, सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले पर लगा दी रोक

Related Articles

close