झारखंड : आजसू पार्टी ने की चुनाव में मिली हार की समीक्षा, सुदेश महतो ने कह दी बड़ी बात !

झारखंड विधानसभा चुनाव में आजसू बुरी तरह हार गई.आजसू ने 10 सीटों पर चुनाव लड़ा लेकिन पार्टी केवल एक सीट पर जीत हासिल कर पाई. चुनाव में मिली हार के मद्देनजर आज आजसू पार्टी ने समीक्षा बैठक बुलाई. समीक्षा बैठक में आजसू पार्टी के विधानसभा चुनाव लड़ने वाले 10 उम्मीवार,  बोर्ड के सदस्य, आजसू पार्टी के पदधारी सहित कार्यकर्ता शामिल हुए.

सुदेश महतो ने कहा-

बैठक के बाद सुप्रीमो सुदेश महतो ने हरमू स्थित पार्टी कार्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि  राज्य में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर बहुत बधाई. उन्होंने कहा कि जिन वादों के साथ सरकार सत्ता में आयी है. अपने किये वादों को वे ससमय पूरा करें. जनता ने जिस विश्वास के साथ उन्हें चुना है, जनहित के विकास कार्यों को पूरा करना उनकी प्राथमिकता होनी चाहिए.

सुदेश महतो ने कहा कि हम अपने मतदाताओं को अपने चुनावी मुद्दे पर बांध रखने में असफल साबित हुए. एनडीए के एजेंडे में भी असर पड़ा. कहा कि इंडिया गठबंधन ठीक चुनाव के तीन माह पहले मंईयां योजना लाया. अब जनता ने इंडिया गठबंधन को जनादेश देकर चुना है. इसलिए 5 साल तक हेमंत सरकार को जनता से किये गये वादों को पूरा करना होगा. जनविरोधी निर्णय होने पर हम विपक्ष की सही भूमिका निभायेंगे.

डुमरी उपचुनाव: काउंटिंग जारी, दूसरे और तीसरे राउंड में प्रत्याशी बेबी देवी आगे, जानें अब तक किसे मिला कितना मत

Related Articles

close