Jharkhand ब्रेकिंग : एक और घूसखोर चढ़ा ACB के हत्थे, 15 हजार रिश्वत लेते कार्यालय से गिरफ्तार

चतरा : झारखंड के चतरा जिले के हंटरगंज में एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) हजारीबाग की टीम ने शुक्रवार को 15 हजार रुपये रिश्वत लेते राजस्व कर्मचारी विपिन कुमार चौबे क गिरफ्तार कर लिया. दाखिल-खारिज करने के एवज में राजस्व कर्मचारी 25 हजार रुपये घूस मांग रहा था. पीड़ित लोकेश ने रिश्वत देने की जगह एसीबी से इसकी शिकायत की.

शिकायत दर्ज कराने के बाद एसीबी हजारीबाग की टीम ने अपने स्तर से मामले की जांच की. जांच में ये मामला सही पाया गया. इसके बाद जाल बिछाकर राजस्व कर्मचारी विपिन कुमार चौबे को गिरफ्तार कर लिया गया. एसीबी डीएसपी विमलेश त्रिपाठी की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया. गिरफ्तार कर्मचारी को एसीबी की टीम अपने साथ हजारीबाग ले गयी.

दाखिल-खारिज के एवज में मांग रहा था 25 हजार घूस

राजस्व कर्मचारी विपिन कुमार चौबे ग्राम पंचायत सलैया के पोस्तिया निवासी लोकेश कुमार (पिता अर्जुन यादव) से भूमि की दाखिल खारिज करवाने के नाम पर 25000 रुपये घूस की मांग कर रहा था. प्रथम किस्त के रूप में आज शुक्रवार को 15000 रुपये बतौर रिश्वत ले रहा था. इस रकम को लेते ही एसीबी हजारीबाग की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

चाईबासा ब्रेकिंग : IED ब्लास्ट में CRPF का जवान घायल

Related Articles

close