Jharkhand Assembly Election LIVE : वोटिंग के बीच नक्सलियों ने मचाया उत्पात, गाड़ियों में लगायी आग, धमकी भरे पर्चे फेंके, पुलिस की टीम मौके पर…

Jharkhand Election: झारखंड में वोटिंग का पहला तीन घंटा गुजर गया है। इस बीच लातेहार में एक बार फिर नक्सलियों ने उत्पात मचाया है। नक्सलियों ने कोल ट्रांसपोर्टिंग में लगे पांच हाईवा को आग के हवाले किया। कोल कंपनी से लेवी लेने के खातिर इस घटना को अंजाम दिया। घटनास्थल पर जेपीसी नामक संगठन का पर्चा छोड़ा है।

इस घटना से कोल ट्रांसपोर्टरों और कोल कंपनी में हड़कंप मच गया है. जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र जानी गांव के समीप का यह मामला है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन आरंभ कर दी है। लातेहार एसपी कुमार गौरव के मुताबिक कोयला डंप कर लौट रही गाड़ियों में उग्रवादियों के द्वारा आग लगायी गई है।

पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच की है। उग्रवादियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी की जा रही है। जानकारी के मुताबिक लातेहार तुबेद कोलियरी से कोयला परिवहन कार्य में लगे पांच हाइवा साइडिंग में कोयला डंप कर वापस लौट रही थी। इसी दौरान लात जंगल के पास लगभग 12 की संख्या में हथियारबंद उग्रवादी वाहनों को रोका।

उग्रवादियों के द्वारा इस प्रकार की घटना को अंजाम दिए जाने के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। घटना के बाद सभी हाइवा जलकर पूरी तरह खाक हो गया है। नक्सलियों ने पहले वाहन चालकों की पिटाई की और फिर पांच वाहनों में आग लगा दी। उग्रवादियों के द्वारा लगभग 10 राउंड फायरिंग भी की गई।

उग्रवादियों ने झारखंड प्रस्तुति कमेटी उग्रवादी संगठन के नाम से एक पर्चा फेंका और घटना की जिम्मेवारी ली।फेंके गये पर्चे में स्पष्ट लिखा हुआ है कि बिना संगठन से वार्ता किए यदि कोयला परिवहन का कार्य हुआ तो अंजाम बुरा होगा। घटनास्थल के आसपास कई जगहों पर ऐसे ही पर्चे फेके हुए मिले हैं।

Related Articles

close