झारखंड विधानसभा मानसून सत्र : बीजेपी विधायकों ने सुभाष मुंडा हत्याकांड को लेकर किया हंगामा, कहा राज्य की कानून- व्यवस्था ध्वस्त, हेमंत सोरेन इस्तीफा दें

झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू हो गया। 4 अगस्त तक चलने वाले इस मानसून सत्र के हंगामेदार रहने के पूरे आसार हैं। सत्तापक्ष जहां मणिपुर हिंसा को लेकर प्रदर्शन करने वाला है वहीं विपक्ष ने विधि-व्यवस्था, रोजगार और सुखाड़ की आशंका के मसले पर हेमंत सोरेन सरकार को घेरने की तैयारी की है। इस सत्र में सरकार खतियान आधारित स्थानीयता विधेयक, आरक्षण विधेयक, मॉब लिंचिंग विधेयक और जैन विश्वविद्यालय विधेयक को दोबारा पेश करने वाली है जिन्हें राज्यपाल ने आपत्तियों के साथ लौटा दिया था।

सत्र की शुरुआत में बीजेपी विधायकों ने युवा आदिवासी नेता और माकपा राज्य कमिटी सदस्य सुभाष मुंडा हत्याकांड को लेकर हंगामा किया। विधानसभा भवन के मुख्य द्वार पर धरने पर बैठे विधायकों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का इस्तीफा मांगा।

Cabinet Breaking: 11 अगस्त को होगी झारखंड कैबिनेट की बैठक, लिये जायेंगे कई महत्वपूर्ण फैसले

Related Articles

close