झारखंड: स्कूली बच्चों से भरी आटो दुर्घटनाग्रस्त, गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम से लौट रहे थे बच्चे…

School Student Accident: गणतंत्र दिवस की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गयी, जब स्कूली बच्चों से भरी आटो दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। घटना में कई स्कूली बच्चे घायल बताये जा रहे हैं। घटना झारखंड के लातेहार की बतायी जा रही है।  हादसा बालूमाथ थाना क्षेत्र में हुआ है। सभी स्कूली बच्चे 26 जनवरी के कार्यक्रम के बाद वापस लौट रहे थे।

इसी दौरान सामने से आ रही एक पिकअप वाहन से ऑटो की सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो पर सवार सभी बच्चे घायल हो गए। हालांकि इस दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए अपने स्तर से राहत कार्य चलाया और तत्काल इसकी सूचना पुलिस को भी दी।

एक निजी विद्यालय के बच्चे स्कूल में गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम की समाप्ति के बाद वापस ऑटो में बैठकर घर लौट रहे थे. इसी दौरान सामने से एक पिकअप वाहन आ रही थी तभी एक तेज रफ्तार हाईवा वहां से गुजरी, जिससे दोनों गाड़ियां असंतुलित हो गयी और दुर्घटनाग्रस्त हो गईं. उन्होंने आरोप लगाया कि कोयला परिवहन करने वाली गाड़ियों के कारण इस प्रकार की दुर्घटनाएं हो रही हैं।

कि घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया. उन्होंने कहा कि घटना के संबंध में पूरी जानकारी ली जा रही है. साथ ही कहा कि दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को भी जब्त कर लिया गया है।

सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से बालूमाथ सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया। यहां सभी घायलों का प्राथमिक इलाज किया जा रहा है। हालांकि घायलों में से चार बच्चों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। वहीं ऑटो चालक को भी गंभीर चोट आई है। फिलहाल गंभीर रूप से घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद रिम्स रेफर किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close