झारखंड : बाबूलाल मरांडी ने घोड़थंबा में पीड़ित परिवारों से की भेंट…सुनी उनकी दर्दभरी दास्तान

Jharkhand: Babulal Marandi met the victim families in Ghorathamba... listened to their painful story

झारखंड के नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी सोमवार को गिरिडीह के घोड़थंबा पहुंचे. यहां उन्होंने पीड़ितों से मुलाकात की और घटना के बारे में विस्तृत जानकारी ली. बाबूलाल मरांडी ने एक्स पर तस्वीरों को साझा करते हुए हेमंत सरकार पर निशाना साधा है.

नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने एक्स पर लिखा कि गिरिडीह के घोड़थंबा में हिंदू समाज के लोगों पर हुए हमले को पूरी तैयारी के साथ सुनियोजित ढंग से अंजाम दिया गया है. घटनाक्रम से प्रतीत होता है कि पेट्रोल बम, शीशे के बोतल, ईंट, पत्थर आदि इकट्ठे कर होली के दौरान हिंदुओं पर हमले की तैयारी पहले से कर ली गई थी.

“हेमंत सरकार उपद्रवियों का कर रही है बचाव”

हेमंत सरकार का खुफिया तंत्र इस हमले की साजिश को भांपने में विफल रहा. आज घोड़थंबा में पीड़ितों से मुलाकात कर घटना की जानकारी प्राप्त की. सामाजिक सौहार्द की दुहाई देकर हेमंत सरकार उपद्रवियों का बचाव करते हुए हिंदू समाज को इस घटना का दोषी ठहराने का प्रयास कर रही है.

आगे बाबूलाल मरांडी ने लिखा है प्रशासन द्वारा हिंदू समाज के ऊपर किए जा रहे अत्याचार और दमनात्मक कारवाई की निंदा करता हूं. साथ ही, सरकार को चेतावनी देता हूं कि निर्दोष हिंदुओं की रिहाई करें, अन्यथा उपद्रवियों के साथ-साथ सरकार के भी होश ठिकाने लगा दिया जाएगा.

14 मार्च को हुई थी हिंसक झड़प

गौरतलब है कि 14 मार्च को होली के मौके पर घोड़थंबा में दो समुदायों के बीच झड़प हो गई थी. जिसमें कई लोग घायल भी हो गए. वहीं पुलिस ने अब तक 22 लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया है. साथ ही 80 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है.

इधर, घोड़थंबा हिंसक झड़प मामले में सियासत तेज हो गई है. साथ ही राज्य में आए दिन हो रहे हिंसक झड़प के मामले पर विपक्ष लगातार हेमंत सरकार पर हमलावर है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *