झारखंड : बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार से किया सवाल…18 लाख लाभुकों को क्यों नहीं मिली मंईयां योजना की राशि

Jharkhand: Babulal Marandi questioned the Hemant government... Why did 18 lakh beneficiaries not get the amount of Mainiyaan scheme

मंईयां सम्मान योजना को लेकर सोशल मीडिया पर जंग छिड़ गई है. एक तहफ हेमंत सरकार लाभुक महिलाओं के खाते में पैसे भेज रही है. तो दूसरी ओर विपक्ष इस योजना को लेकर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. अब विपक्ष महिलाओं के साथ  मिलकर आंदोलन करने की तैयारी में है.

दरअसल,  झारखंड विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार से सवाल खड़ा करते हुए एक्स हैंडल पर लिखा कि हेमंत सोरेन जी ने चुनाव से पहले 56 लाख महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना की राशि देने का ऐलान किया था, लेकिन दिया बस 38 लाख को… हेमंत जी बाक़ी 18 लाख महिलाओं ने क्या बिगाड़ा है आपका?

BJP करेगी चरणबद्ध आंदोलन

आगे लिखा अब महज़ 38 लाख महिलाओं के खाते में ही राशि भेजी जा रही है. शेष 18 लाख महिलाओं को अयोग्य या तकनीकी बाध्यता या कोई अन्य कारण बताकर उनकी राशि रोक दी गई है.

बहानेबाजी छोड़कर राज्य सरकार सभी महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना की राशि जारी करे, अन्यथा महिलाओं के हक़ में भाजपा चरणबद्ध आंदोलन शुरू करेगी.

JMM ने किया पटलवार

वहीं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी के ट्वीट पर झामुमो ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. झामुमो ने एक्स पर लिखा कि बाबूलाल जी – सभी बहनों के खातों में सम्मान राशि अवश्य जाएगी. हाँ – भाजपा ने अपने फले-फूले नेताओं के परिवार के नाम जो जोड़ दिए है वे जरूर कटेंगे.

आगे लिखा कि वैसे – हरियाणा में चुनावी वादे के बावजूद राशि अब तक नहीं मिली – दिल्ली में मात्र 10 लाख महिलाओं के लिए अभी तक योजना का नाम लिया गया – राजस्थान में अब तक शुरू नहीं हुआ – महाराष्ट्र में अब तक राशि नहीं बढ़ी क्यों ? – असम में मात्र 1000 रुपये क्यों ? – उड़ीसा में मात्र 830 रुपये क्यों ? हम झारखंडी बेवकूफ नहीं है – चुनाव में भी आपके उन्मादी विचार नहीं टिके आगे भी नहीं चलेंगे. और हाँ होली की शुभकामनाएं.

गौरतलब है कि मंईयां सम्मान योजना के आवेदनों में लगातार सत्यापन का काम चल रहा है. सत्यापन के क्रम में कई आवेदनों को रद्द भी किया गया है.जिसे लेकर ही आवेदनों की संख्या कम हो गई है, दूसरी ओर विपक्ष कम हो रही आवेदनों का मुद्दा उठाते हुए राज्य सरकार से बड़ा सवाल कर दिया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *