झारखंड : बाबूलाल मरांडी ने चुप्पी पर उठाए सवाल…अमृतसर में तोड़ी गई बाबा साहेब की प्रतिमा, घिर गया इंडिया गठबंधन

पंजाब के अमृतसर में अराजक तत्वों ने गणतंत्र दिवस के दिन बाब साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को नुकसान पहुंचा. इससे संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है जिसमें कुछ लोग प्रतिमा को तोड़ते नजर आ रहे हैं.

अब इस घटना में पंजाब में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी सहित पूरा इंडिया गठबंधन घिर गया है.

झारखंड बीजेपी के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि उक्त घटना से आम आदमी पार्टी की नीयत बाबा साहेब की प्रति उनकी निष्ठा पर सवाल खड़ा होता है. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन की चुप्पी भी खल रही है.

बाबूलाल मरांडी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर भी सवाल उठाए हैं.

बाबूलाल मरांडी ने इंडिया गठबंधन को लताड़ा
बाबूलाल मरांडी ने एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर लिखा कि गणतंत्र दिवस पर जब पूरा देश संविधान और लोकतंत्र के प्रति अपनी आस्था प्रकट कर रहा था, उसी समय पंजाब के अमृतसर में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति तोड़ी गयी.

इस घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है.

उन्होंने कहा कि इस कायराना हरकत से बाबा साहेब के सम्मान को ठेस पहुंची है. भारतीय संविधान और दलित समाज का भी अपमान हुआ है. उन्होंने कहा कि हाथ में संविधान लेकर हर जगह घूमने वाले राहुल गांधी और प्रत्येक मंच पर दलित अधिकार की बात करने वाले इंडिया गठबंधन के नेता इस मामले में चुप हैं. यह शर्मनाक है.

बाबा साहेब की विरासत को लेकर जारी है जंग
गौरतलब है कि संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब के लेकर दिए गये एक बयान के बाद डॉ. भीमराव अंबेडकर की विरासत को लेकर संघर्ष तेज हो गया था.

तब इंडिया गठबंधन के घटक दलों ने भारतीय जनता पार्टी पर बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया था.

वहीं, भाजपा ने बाबा साहेब के सम्मान को लेकर पांच संकल्प गिनाए थे. तब से ही बाबा साहेब और दलितों के सम्मान को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष में जुबानी जंग चल रही है. अब, अमृतसर की घटना से दिल्ली में चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी कुछ समय के लिए जरूर बैकफुट पर होगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close