झारखंड : BCCL क्लर्क घूस लेते रंगे हाथ धराया…CBI ने किया गिरफ्तार!
कोयलानगरी धनबाद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. धनबाद के कोयला भवन से बीसीसीएल (BCCL) के कर्मचारी स्थापना डिपार्टमेंट के क्लर्क प्रणय सरकार को रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया गया है.
सीबीआई (CBI) ने क्लर्क प्रणय सरकार को 14 हजार रुपए लेते हुए गिरफ्तार किया. बताया जा रहा है कि क्लर्क पीएफ की राशि ट्रांसफर करने के लिए रिश्वत की मांग कर रहा था.
शिकायत मिलने के बाद सीबीआई ने सोमवार को कार्रवाई की और घूस लेते उसे अरेस्ट कर लिया.