झारखंड : सिंगल यूज प्लास्टिक इस्तेमाल करने वाले सावधान, पकड़े जाने पर लगेगा भारी जुर्माना!

राजधानी रांची में एक बार फिर सिंगल यूज प्लास्टिक के यूथ पर प्रशासन ने सख्ती बरती है. इस प्लास्टिक के यूथ करते पकड़े जाने पर ई चालान काटा जाएगा. अब इसके लिए इंफोर्समेंट टीम भी गठित कर दी गई है.

ससिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल करने पर रोक लगाने और कार्रवाई करने के लिए भी सख्त कदम उठाए हैं। इसके लिए निगम के उप प्रशासक ने निर्देश जारी करते हुए इसका पालन कराने को कहा है। हिदायत दी गई है कि व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में डस्टबिन नहीं रखने और प्रतिबंधित प्लास्टिक मिलने पर अब निगम की इंफोर्समेंट टीम जिम्मेवार होगी.

रांची नगर निगम क्षेत्र के चार जोन के लिए इन्फोर्समेंट अधिकारियों को जिम्मेवारी सौंप दी गई है। जोन एक से चार के लिए प्रत्येक में चार-चार इन्फोर्समेंट अधिकारी को शामिल किया गया है। जो ठोस अपशिष्ट व प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन की नियमावली के मुताबिक काम करेंगे। अतिक्रमण हटाने से पूर्व साउंड सिस्टम से सूचना देने का भी प्रावधान किया गया है। इसके लिए टीम दो पाली में सुबह छह से दिन से दो बजे तक एवं फिर दो से रात आठ बजे तक काम करेगी।

झारखंड: शिक्षक भर्ती से जुड़ी बड़ी खबर, इन अभ्यर्थियों को तुरंत करना होगा ये काम, नहीं तो आवेदन हो जायेगा रद्द

Related Articles

close