Jharkhand : DC ट्रांसफर सूची में बड़ा बदलाव, संशोधित नोटिफिकेशन जारी

रांची : झारखंड सरकार ने एक ही रात में आइएएस के तबादले की सूची में बड़ा बदलाव कर दिया है. जमशेदपुर की डीसी रह चुकी विजया जाधव (जाधव विजया नारायण राव) की पोस्टिंग पश्चिम सिंहभूम जिले में रोक दी गयी है. उनको पहले तो पश्चिम सिंहभूम जिले (चाईबासा ) का डीसी बनाने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया था, लेकिन फिर से एक नोटिफिकेशन निकाला गया, जिसमें विजया जाधव के पदस्थापन को रोक दिया गया. उनकी जगह बोकारो के डीसी कुलदीप चौधरी को पश्चिम सिंहभूम जिले का डीसी बना दिया गया है. वहीं, विजया जाधव को बोककारो का डीसी बना दिया गया है. विजया जाधव अब तक अपर सचिव योजना एवं विकास विभाग के रुप में काम कर रही थी.

झारखंड प्रशासनिक सेवा के 16 अधिकारी का भी तबादला कर दिया गया है. निरंजन कुमार को उपनिदेशक दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल से हटाकर उपविकास आयुक्त जामताड़ा बनाया गया है. वहीं, संयुक्त सचिव स्कूली शिक्षा मोहम्मद सादात अनवर को धनबाद जिला परिषद का सीइओ और डीडीसी बनाया गया है. दिलेश्वर महतो को गुमला का डीडीसी बनाया गया है. पशुपति नाथ मिश्रा को गढ़वा का डीडीसी, अतुल कुमार को उपनगर आयुक्त गिरीडीह से हटाकर अवर सचिव नगर विकास एवं आवास बनाया गया है.

सबसे ज्यादा चर्चा लातेहार में उपायुक्तों के ट्रांसफर को लेकर हो रही है. क्योंकि इस जिला में तीन साल के भीतर चार उपायुक्तों का तबादला हो चुका है. अबु इमरान को नवंबर 2020 में लातेहार का डीसी बनाया गया था. लेकिन 11 जुलाई 2022 को उनका तबादला हो गया. इनके बाद उपायुक्तों का आना-जाना लगा हुआ है. अबु इमरान की जगह भोर सिंह यादव 11 जुलाई 2022 को डीसी बनकर आए थे लेकिन एक साल में हटा दिए गये. उनका ट्रांसफर 26 जुलाई 2023 को हो गया. उनकी जगह 26 जुलाई 2023 को आए हिमांशु मोहन जबतक जिला को समझ पाते, इससे पहले ही 13 फरवरी 2024 को यानी साढ़े छह माह में ही बदल दिए गये. अब लातेहार की जिम्मेदारी गरिमा सिंह को दी गई है. इससे पहले गरिमा सिंह शिक्षा विभाग में निदेशक के पद पर थीं. वहीं हिमांशु मोहन को लातेहार डीसी से हटाकर माध्यमिक शिक्षा का निदेशक बना दिया गया है.

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story