Jharkhand : बोकारो में बर्ड फ्लू की दस्तक… इंसानों को कितना खतरा ? अंडे - चिकन खाना कितना सेफ? जानिए सबकुछ

बोकारो: झारखंड के बोकारो जिले में सरकारी पोल्ट्री फार्म में बर्ड फ्लू के मामले सामने आए हैं। प्रशासन ने बयान जारी कर बताया है कि बोकारो जिले के लोहांचल में स्थित सरकारी पोल्ट्री फार्म में कड़कनाथ मुर्गियों में बर्ड फ्लू (H5N1) के मामले सामने आए हैं। ये भी बताया गया है कि बर्ड फ्लू की वजह से कुछ कड़कनाथ चिकन की मौत भी हो गई है। बर्ड फ्लू के मामले सामने आने के बाद प्रशासन ने पोल्ट्री फार्म के एक किलोमीटर के दायरे को अफेक्टेड जोन और 10 किलोमीटर के दायरे को सर्विलांस जोन घोषित कर दिया है। इन इलाकों में चिकन और बत्तखों की बिक्री पर भी बैन लगा दिया गया है।

  • झारखंड के बोकारो जिले में सरकारी पोल्ट्री फार्म में बर्ड फ्लू फैल गया है। ये अभी कड़कनाथ मुर्गियों में फैला है
  • प्रशासन ने बताया है कि बर्ड फ्लू की वजह से कई कड़कनाथ - मुर्गियों की मौत भी हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी अरुण कुमार सिंह ने न्यूज एजेंसी को बताया है कि मामले सामने आने के बाद राज्य को अलर्ट पर रखा गया है।
  • बोकारो के डिप्टी कमिश्नर कुलदीप चौधरी ने बताया कि एक मेडिकल टीम बनाई गई है, जो बोकारो की सीमा से सटे जिलों की निगरानी करेगी। साथ ही मुर्गियों और बत्तखों के सैम्पल भी लिए जा रहे हैं।
  • इसके अलावा इन्फेक्टेड जोन के आसपास रह रहे लोगों के सैम्पल भी लेने को कहा गया है। जिला अस्पताल में एक अलग से वार्ड बनाया गया है, ताकि अगर कोई व्यक्ति बर्ड संक्रमित होता है तो उसका इलाज किया जा सके।

क्या है बर्ड फ्लू?

  • बर्ड फ्लू को एवियन इन्फ्लुएंजा भी कहते हैं, जो एक वायरल इन्फेक्शन है. ये पक्षियों से पक्षियों में फैलता है और ज्यादातर पक्षियों के लिए जानलेवा भी साबित होता है.
  • अमेरिका के सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल (CDC) के मुताबिक, बर्ड फ्लू आमतौर पर जंगली पक्षियों के जरिए पालतू पक्षियों में फैलता है. सीडीसी का कहना है कि ये वायरस पक्षियों की आंतों या श्वसन तंत्र पर हमला करता है और उन्हें बीमार कर देता है. कई मामलों में इससे पक्षियों की मौत भी हो जाती है.
  • ये वायरस भी आम वायरस की तरह ही फैलता है. सीडीसी का कहना है कि संक्रमित पक्षी की लार, नाक से निकलने वाला लिक्विड या मल के जरिए वायरस फैल सकता है। ऐसे में जब दूसरा पक्षी इससे संपर्क में आता है, तो वो भी संक्रमित हो सकता है।

क्या इंसानों में भी फैल सकता है ये वायरस?

  • विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक, बर्ड फ्लू या एवियन फ्लू A टाइप का इन्फ्लुएंजा वायरस है, जो इंसानों के साथ-साथ जानवरों को भी संक्रमित कर सकता है. जब कोई इंसान किसी संक्रमित पक्षी से सीधे तौर पर संपर्क में आता है तो उसके भी बर्ड फ्लू से संक्रमित होने का खतरा बढ़ जाता है।
  • सीडीसी के मुताबिक, अभी तक इंसानों के बर्ड फ्लू से संक्रमित होने के मामले कम ही सामने आए हैं. लेकिन इंसान भी बर्ड फ्लू से संक्रमित हो सकते हैं.
  • बर्ड फ्लू का सबसे खतरनाक वायरस H5N1 होता है. H5N1 से संक्रमित होने पर ज्यादातर लोगों की मौत हो जाती है।

क्या चिकन अंडे खाने से भी फैल सकता है?

  • किसी भी जगह पर बर्ड फ्लू फैलता है, तो उसके आसपास के - इलाकों में मांस और अंडों की बिक्री पर रोक लगा दी जाती है. बोकारो में भी ऐसा ही हुआ है. वहां चिकन और अंडों की बिक्री पर रोक लगा दी गई है.
  • विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि ऐसे समय में चिकन और अंडे खाने से बचना चाहिए. विश्व पशु स्वास्थ्य संगठन और विश्व स्वास्थ्य संगठन, दोनों ने साफ किया है कि अगर मांस या अंडों को ठीक तरह से साफ करके या उबालकर पकाया जाए तो उन्हें खाना सुरक्षित होता है.
  • हालांकि, केंद्र सरकार ने राज्यसभा में बताया था कि इस बात के कोई वैज्ञानिक सबूत नहीं है कि अगर साफ करके या ठीक तरह से पका हुआ चिकन खाने से बर्ड फ्लू फैल सकता है या नहीं।

क्या सावधानी बरतने की जरूरत?

  • छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखकर बर्ड फ्लू से संक्रमित होने से बचा जा सकता है. WHO के मुताबिक, वायरस से बचने के लिए बार-बार हाथ धोते रहना चाहिए, खांसते या छींकते समय नाक और मुंह को ढककर रखना चाहिए.
  • बीमार होने या लक्षण दिखने पर आइसोलेट हो जाना चाहिए या बीमार व्यक्ति के संपर्क में आने से बचना चाहिए और आंख, नाक या मुंह को बार-बार छूने से बचना चाहिए.
  • इसके अलावा पोल्ट्री फार्म, पोल्ट्री मार्केट या फिर ऐसी जगहों जाने से बचना चाहिए जहां पक्षियों का काटा जाता हो।
HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story