झारखंड : बिरसा विकास जनकल्याण समिति ने उठाई सरहुल पर 3 दिवसीय राजकीय अवकाश की मांग
Birsa Vikas Jankalyan Samiti raised the demand for a 3-day public holiday on Sarhul

झारखंड में सरहुल पर्व को लेकर तीन दिवसीय राजकीय अवकाश की मांग उठ गई है. दरअसल, बिरसा विकास जनकल्याण समिति मिसिर गोंदा की तरफ से इस मांग को उठाया गया है. बैठक की अध्यक्षता मिसिर गोंदा के पाहन बिरसा पाहन द्वारा किया गया.
सरहुल पर्व को लेकर धुमकुड़िया घर मिसिर गोंदा में प्रकृति पर्व सरहुल के आयोजन की तैयारियों के लिए हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है.
बैठक में निर्णय लेने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मांग की गयी कि राज्य में सरहुल के लिए 3 दिन का अवकाश घोषित किया जाए. साथ ही सरहुल पूजा का कार्यक्रम भी जारी किया गया.
इस दिन होगा केकड़ा –मछली पकड़ने की परंपरा
वहीं बैठक में बताया गया कि 31 मार्च को चैत्र द्वितीया शुक्ल पक्ष दिन बुधवार को उपवास रखा जायेगा. केकड़ा-मछली पकड़ाई होगी. शाम को 7 बजे पवित्र सरना स्थल मिसिर गोंदा कांके डैम पार्क में पारंपरिक रीति-रिवाज से जल रखाई पूजा होगी.
1 अप्रैल को निकाली जाएगी शोभायात्रा
चैत्र तृतीया शुक्ल पक्ष के दिन यानि 1 अप्रैल को सुबह 7 बजे सरना पूजा स्थल से पूजा शुरू होगी. अपराह्न 2 बजे सरना स्थल मिसिर गोंदा से सिरमटोली सरना स्थल के लिए शोभायात्रा प्रस्थान करेगी. 2 अप्रैल चैत्र चतुर्थी शुक्ल पक्ष के दिन माने शुक्रवार को फूलखोंसी का कार्यक्रम होगा.