Jharkhand Breaking: सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक महिला समेत दो नक्सली ढेर, दो जवान भी घायल

Jharkhand Breaking: Encounter between security forces and Naxalites, two Naxalites including a woman killed, two soldiers also injured

बोकारोः जिला के नावाडीह प्रखंड अंतर्गत पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र के बंसी गांव के समीप जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो नकली को मार गिराया है. पुलिस मुख्यालय ने एक महिला नक्सली सहित दो लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है. मारे गए नक्सलियों के पास से एक-47 राइफल और इंसास बरामद किए गए हैं।

 

वहीं, मुठभेड़ के दौरान झारखंड पुलिस के दो जवान के भी घायल होने की सूचना है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को बंसी गांव के समीप जंगल में नक्सलियों के होने की सूचना मिली. सूचना के तहत सर्च ऑपरेशन चलाया गया. जहां आज सुबह 5 बजे से पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।

 

वहीं, एक पुलिस पदाधिकारी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ खत्म हो गई है. सर्च अभियान के तहत छानबीन में पुलिस टीम लगी हुई है. हमारे कुछ जवान भी घायल हुए हैं. हालांकि उन्होंने इससे अधिक कुछ बताने से इनकार कर दिया. बता दें कि पुलिस ने कल शाम में एक नक्सली को भी गिरफ्तार किया था।

Related Articles