Jharkhand ब्रेकिंग : स्कूलों में अवकाश की घोषणा, कल राज्य भर के स्कूल रहेंगे बंद
रांची : कार्डिनल तेलेस्फोर टोप्पो का पार्थिव शरीर 11 अक्टूबर को संत मरिया महागिरजा घर में दफनाया जाएगा. इसको लेकर राज्य भर के मिशनरी स्कूलों में 11 अक्टूबर को छुट्टी की घोषणा की गयी है. झारखंड ख्रीस्तीय अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थान के सचिव फादर एरेसियुस मिंज ने पत्र जारी कर यह जानकारी दी है.
मालूम हो कि रोमन कैथोलिक (आरसी मिशन) द्वारा संचालित सभी विद्यालय एवं महाविद्यालय फादर व सिस्टर के द्वारा पठन पाठन का कार्य किया जाता है. इसे देखते हुए अवकाश की घोषणा की गयी है, ताकि वे लोग कार्डिनल तेलेस्फोर टोप्पो के दफन संस्कार कार्यक्रम में शामिल हो सकें.