झारखंड ब्रेकिंग: स्कूल हेडमास्टर पर बम से हमला, स्कूल में अटेंडेंस लगाने के बाद जैसे ही….मौके पर ही..
![झारखंड ब्रेकिंग: स्कूल हेडमास्टर पर बम से हमला, स्कूल में अटेंडेंस लगाने के बाद जैसे ही….मौके पर ही.. झारखंड ब्रेकिंग: स्कूल हेडमास्टर पर बम से हमला, स्कूल में अटेंडेंस लगाने के बाद जैसे ही….मौके पर ही..](https://www.hpbl.co.in/wp-content/uploads/2025/02/deoghar_news-Headmaster.jpeg)
Jharkhand Crime News : देवघर से एक बड़ी खबर आ रही है। अपराधियों ने स्कूल हेडमास्टर की बम मारकर जान ले ली है। दिन दहाड़े घटी इस वारदात से इलाके में हड़कंप है। हेडमास्टर का नाम संजय दास है। जानकारी के मुताबिक मधुपुर थाना क्षेत्र के महुआडाबर मध्य विद्यालय में ये पूरी घटना घटी है।
जहां अपराधियों ने 52 वर्षीय संजय दास पर बम से हमला किया, जिससे उनकी जान चली गयी। घटना उस वक्त हुई जब संजय दास स्कूल से बायोमेट्रिक्स कराकर लौट रहे थे। संजय दास जब स्कूल में हाजिरी लगाने के बाद स्कूटर से कहीं जा रहे थे, तभी पिपरासोल के पास घात लगाये अपराधियों ने उन पर बम से हमला कर दिया।
इस बमबाजी की घटना में संजय दास की मौके पर ही मौत हो गयी। बम धमाके की आवाज सुनकर इलाके के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। सूचना पाकर मधुपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान शुरू कर दिया।
घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.