झारखंड ब्रेकिंग: अब रविवार को भी खुले रहेंगे सरकारी कार्यालय, कर्मचारी-अधिकारियों की नहीं होगी छुट्टी…आदेश जारी
Jharkhand Breaking: Now government offices will remain open on Sundays too, employees and officers will not be on leave...order issued

Jharkhand Breaking News : झारखंड में अब रविवार को भी कार्यालय खुले रहेंगे। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। सरकार के संयुक्त सचिव ललित मोहन शुक्ला ने आदेश कर दिया है। दरअसल ये आदेश मौजूदा विधानसभा के सत्र के मद्देनजर जारी किया गया है।
दरअसल झारखंड का बजट सत्र 24 फरवरी से शुरू है, जो 27 मार्च तक चलेगा। इस दौरान विधासभा के कार्यदिवस के दिन प्रत्येक दिन विभागीय विषय वस्तु से संबंधित सवाल सदन में विधायक पूछते हैं। ऐसे विधानसभा में आये सवालों का जवाब तैयार रखने के लिए ये आदेश जारी किया गया है।
शनिवार रविवार को खुले रहेंगे कार्यालय
आदेश में कहा गया है कि विधानसभा के विधायी कार्य के लिए वांछित प्रतिवेदन तैयार करने और उत्तर सामिग्री के संकलन के लिए 8 मार्च यानि 9 मार्च यानि शनिवार और रविवार को किसी तरह का अवकाश नहीं होगा। सामान्य दिनों की तरह सभी पदाधिकारियों और कर्मचारियों के लिए कार्यालय खुला रहेगा।