Jharkhand Cabinet Breaking: हेमंत कैबिनेट बैठक की नई तिथि जारी, विभागों को जारी हुआ निर्देश
Jharkhand Cabinet Breaking: New date of Hemant cabinet meeting released

Cabinet news: विधानसभा सत्र के दौरान झारखंड कैबिनेट की बैठक आयोजित होगी। इस संबंध में मंत्रिमंडल सचिवालय ने अधिसूचना जारी कर दी है। पत्र की सूचना सभी विभागों को भी भेज दी गई है ताकि इस संबंध में अग्रेत्तर कारवाई की जा सके।
कब होगी कैबिनेट की बैठक
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में झारखंड कैबिनेट की बैठक 12 मार्च को होगी. कैबिनेट सचिवालय ने पत्र जारी कर बताया है कि बैठक 12 मार्च को प्रोजेक्ट भवन स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में सुबह 11 बजे से शुरू होगी. इस बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगने की संभावना है.
कैबिनेट बैठक को लेकर जारी अधिसूचना में कहा गया, “मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) द्वारा सूचित किया गया है कि मंत्रिपरिषद की बैठक 12 मार्च बुधवार को सुबह 11:00 बजे झारखंड मंत्रालय (प्रोजेक्ट भवन) स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में होगी. “कैबिनेट की बैठक में सरकार की ओर से विभिन्न प्रस्तावों को मंजूरी दी जाएगी.