Jharkhand Cabinet Breaking: दीपिका पांडेय सिंह को कैबिनेट में मिली अहम जिम्मेदारी:संभालेगी स्वास्थ्य और संसदीय कार्य मंत्री का जिम्मा
Jharkhand Cabinet Breaking: Deepika Pandey Singh gets important responsibility in the cabinet, will handle the responsibility of Health and Parliamentary Affairs Minister
Jharkhand Cabinet Expansion: दीपिका पांडेय सिंह को एक बार फिर से हेमंत कैबिनेट में जगह मिली . पिछली सरकार में भी दीपिका पांडेय को मंत्री बनाया गया था. दीपिका महगामा से कांग्रेस विधायक हैं.
Hemant 2.0 में दीपिका पांडेय सिंह का कद और बढ़ गया। कांग्रेस कोटे से जीती दीपिका पांडेय सिंह को इस बार स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी मिली है। पिछली बार भी ये मंत्रालय कांग्रेस के कोटे में थी।
किसी भी सरकार में वित्त, स्वास्थ्य ,शिक्षा जन सामान्य से जुड़ी मंत्रालय के रूप में जाना जाता है।स्वास्थ्य मंत्रालय के रेस में कई नाम सामने आ रहे थे।परंतु दीपिका पांडेय सिंह ने सबको पछाड़ते हुए स्वास्थ्य के लिए सबसे उपयुक्त मानी गई।