Jharkhand Cabinet Meeting: चंपाई कैबिनेट की अहम बैठक आज शाम, कई अहम प्रस्तावों पर लगेगी मुहर, कुछ विधेयकों को ….
रांची। चंपाई सोरेन कैबिनेट की अहम बैठक आज होगी। शाम में ये बैठक होगी। इस बाबत विभागों की सूचना भेज दी गयी है। विधानसभा सत्र के बीच ये बैठक हो रही है, लिहाजा माना जा रहा है कि इस बैठक में कुछ विधेयकों को कैबिनेट की मंजूरी मिल सकती है। साथ ही कुछ अहम एजेंडों पर भी मुहर लगेगी।
जानकारी के मुताबिक मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग कके मुताबिक कैबिनेट की ठक 29 फरवरी को शाम चार बजे या विधानसभा की बैठक के तुरंत बाद, जो भी हो, होगी। ये बैठक झारखंड के प्रोजेक्ट भवन स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में होगी।
आज की कैबिनेट में भी 20 से ज्यादा प्रस्तावों पर मुहर लगेगी। शिक्षा, स्वास्थ्य के अलावे पथ निर्माण विभाग से जुड़े अहम प्रस्तावों पर कैबिनेट की बैठक में मुहर लगेगी।