Jharkhand Cabinet Meeting: साल की पहली कैबिनेट आज, नियोजन नीति, पारा शिक्षक सहित इन मुद्दों पर होगी चर्चा

रांची। झारखंड कैबिनेट की अहम बैठक आज शाम होगी। नये साल की इस पहली कैबिनेट (Jharkhand Cabinet Meeting) को लेकर काफी उम्मीदें लोगों की है। आज की बैठक में 20 से ज्यादा प्रस्तावों पर मुहर लगेगी। माना जा रहा है कि पथ निर्माण और वित्त से जुड़े कुछ अहम प्रस्तावों पर आज की बैठक में चर्चा के बाद मुहर लगेगी।

नियोजन नीति के रद्द होने के बाद आज राज्य सरकार कुछ विकल्पों पर मंत्रिमंडल की बैठक में विचार कर निर्णय ले सकती है। वहीं पारा शिक्षकों की भर्ती को लेकर भी कुछ अहम फैसला लिया जा सकता है।

मंत्रिमंडल एवं निगरानी विभाग (समन्वय) के मुताबिक कैबिनेट की बैठक रांची में आज शाम होगी। यह बैठक अपराह्न 4 बजे से झारखंड मंत्रालय (प्रोजेक्ट भवन) स्थित मंत्रिपरिषद् कक्ष मंं होगी। वहीं कई निर्माण कार्यों पर भी आज की बैठक में मुहर लगेगी।

ब्रेकिंग : इंचार्ज समेत दो कर्मचारी की मौत, ओबी डंपिंग करने के दौरान BCCL आउटसोर्सिंग में बड़ा हादसा

Related Articles

close