झारखंड कैशकांड : गिरफ्तार कांग्रेसी विधायकों की जमानत याचिका पर कल हो सकती है सुनवाई… सोमवार को कोर्ट में लगे आवेदन की …

रांची। कैशकांड में गिरफ्तार कांग्रेस के तीन विधायकों की जमानत याचिका पर कल सुनवाई हो सकती है। तीनों कांग्रेस विधायक ने कोलकाता हाईकोर्ट में जमानत की याचिका लगायी है। सोमवार को तीनों विधायकों के वकील तीर्थकर घोष ने जमानत की याचिका की लगायी और कोर्ट से अर्जेंट सुनवाई की मांग की। उम्मीद है कि बुधवार को कोर्ट में ये याचिका लिस्टेड हो जायेगी।

आपको बता दें कि कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्छप, नमन बिक्सल को 30 जुलाई को 49 लाख रूपये कैश के साथ कोलकाता पुलिस ने उनकी गाड़ी से गिरफ्तार किया था। हाईकोर्ट में इससे पहले भी तीनों की जमानत याचिका लगी थी, लेकिन सिंगल बेंच में वो याचिका खारिज हो गयी थी।

वहीं सोमवार को इस मामले में तीनो विधायक की मुश्किलें उस वक्त बढ़ गयी जब कोलकाता से सीआईडी की टीम तीनों विधायकों के ठिकाने पर पहुंची और झारखंड में अलग-अलग जगहों पर तीनों के ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान कुछ दस्तावेज को टीम ने जब्त किया है।

झारखंड की आशा रानी को मिलेगा राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान, 5 सितंबर को राष्ट्रपति देंगी अवार्ड, जानिये कितनी मिलेगी राशि और...

Related Articles

close